दिनभर मोबाइल चलाते थे 3 युवक, चलती कार में भी नहीं आए बाज, पुलिस बोली- रुको, डिग्गी खोलते ही उड़े होश!

उदयपुरः (रिपोर्टः कमलेश दखनी) राजस्थान के उदयपुर में 3 युवकों की कार की तलाशी लेते ही पुलिस के होश उड़ गए. तीनों युवक दिनभर मोबाइल चलाते रहते थे और लग्जरी लाइफ जी रहे थे. वह मोबाइल चलाने में इतना मग्न रहते थे कि कार में भी मोबाइल चलाने से बाज नहीं आए. शक के आधार पर पुलिस उनके पीछे पड़ गई. वो पुलिस को देखकर तेज गाड़ी भगाने लगे, लेकिन कानून के लंब हाथों से बच नहीं पाए. थोड़ी दूर जाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जैसे ही उनकी कार की तलाशी ली, तो पुलिस सन्न रह गई. उनकी कार से लाखों रुपए की नगदी बरामद की गई.
उदयपुर के अंबामाता थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कार, 4 लाख 80 हजार 500 रुपए सहित 10 कीमती मोबाइल जब्त किए. पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में सवार कुछ युवक हवाला की ओर जाने वाले मार्ग पर जा रहे हैं जिनकी गतिविधियां सदिग्ध हैं. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने शिल्पग्राम की ओर जाने वाली सड़क पर जैन फार्मा के पास एक सफेद कार को रुकवाया. चालक पुलिस को देखकर कार को भगाने लगा जिसे पीछा कर रुकवाया.
यह भी पढ़ेंः फटे कपड़ों में रहती थी महिला, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुनते ही पुलिस अफसर के छूटे पसीने
पुलिस ने कार से 4 लाख 80 हजार 500 रुपए के साथ 10 कीमती मोबाइल, 4 खाली सिम, 1 इन्टरनेट डोंगल, 21 डेबिट, क्रेडिट कार्ड, 3 चेकबुक, 3 पासबुक, 2 स्टाम्प सील बरामद की हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह राशि ऑनलाइन गेम में लोगों को फंसाकर ऐंठी गई थी. मोबाइल में कई सारी गेमिंग एप मिलीं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे स्टॉम्प सील का उपयोग फर्जी फर्म के नाम से अकाउंट ओपन करते हैं.
वे लोगों को फंसाकर उनके बैंकों में खाते खुलवाते और उनके नाम की सिम को उन खातों से अटैच करवाते हैं. उन लोगों के खाते में ऑनलाइन गेमिंग एप में धोखे से प्राप्त रुपए ट्रांसफर करते और बाद में यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा निकाल लेते हैं. लोगों के खातों की डिटेल आगे भेजते हैं और इसके बदले उन्हें 20 से 70 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है. जब खाते में 2 लाख रुपए से ज्यादा इकट्ठे हो जाते हैं तो वह नेट बैंकिंग से रुपए निकाल लेते हैं. आरोपी शिवम पानेरी के खिलाफ पूर्व में लड़ाई झगड़ा, मारपीट आदि के कुल 6 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में चालान हुए हैं.
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:04 IST