Rajasthan

3 दोस्त छुपकर बनते थे लड़की, करते थे रसीली बातें, पीछा करते पहुंची पुलिस, तलाशी लेते ही मची खलबली – 3 youths who used to send obscene video lewd message posing as girl remain inside whole day rajasthan police got shocked to know modus operandi

गिरिराज शर्मा. सवाई माधोपुर. गंगापुर सिटी जिले में पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है. एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन और एएसपी राकेश राजौरा के सुपरविजन में साइबर सेल प्रभारी विजयसिंह मीना के नेतृत्व में साइबर टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी राकेश राजौरा ने बताया कि साइबर टीम गंगापुर सिटी ने कार्रवाई करते हुए लड़की बनकर ऑनलाइन अनजान लोगों को वाट्सएप, टेलीग्राम, इस्टाग्राम के माध्यम से प्रति मिनट के चार्ज पर न्यूड वीडियो एवं फोटो दिखाकर ठगी करने वाले अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.  आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 4 बैंक पासबुक, 2 एटीएम, एक चेक बुक और कई कागजात बरामद किए गए हैं. आरोपियों के बैंक खातों में ठगी के शिकार लोगों से लाखों रुपयों के ट्रांजेक्शन मिले हैं.

एएसपी राजौरा ने बताया, ‘अभियुक्तों के खिलाफ उदेई मोड़ थाना पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले करीब 78 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनको शीघ्र ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.’

छुट्टी पर गांव लौटा सेना का जवान, घर से निकला, तभी पुलिस ने घेर ली कार, कहा- तलाशी दीजिए, और फिर…

अभियान के तहत सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल गुमशुदगी की दर्ज 333 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अब तक 107 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं. बरामद 107 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 16 लाख रुपये से अधिक है.

कंधे पर बैग, माथे पर तिलक, प्लेटफॉर्म पर वर्दी में खड़ा था युवक, GRP को हुआ शक, तलाशी लेते ही खुली रह गई आंखें

उन्होंने बताया कि गुमशुदा, छीने हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए जिला स्तर पर साइबर सेल लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भाी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में खुशीराम मीना पुत्र भरतु मीना निवासी झाडोदा, गौरव मीना पुत्र मुनेश मीना निवासी डाबरा थाना सपोटरा जिला करौली, अनिल कुमार मीना पुत्र रामनारायण मीना निवासी आगरी थाना करौली सदर जिला करौली के अलावा एक नाबालिग को भी पुलसि ने गिरफ्तार किया है.

Tags: Rajasthan news, Sawai madhopur news

FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 18:02 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj