Entertainment
30 भाषाओं में गाए 15000 गाने, फेमस होते ही पत्नी से छुपाकर रचाई दूसरी शादी, किशोर-रफी जैसी मिली पॉपुलरिटी
01
नई दिल्ली. बॉलीवुड में एक ऐसा सिंगर है, जिसने सुनहरे करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म’सिंदूर’ से की थी. इसके बाद उस सिंगर ने मोहम्मद रफी, आशा भोसले, लता मंगेशकर, अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, कुमार सोनू जैसे सितारों संग खूब गाने गाए. राजेश रोशन, आरडी बर्मन,बप्पी लाहिड़ी, मानस मुखर्जी, कल्याणजी-आनंदजी जैसे महान संगीतकारों संग काम कर खूब नाम और पैसा कमाया.उस उम्दा सिंगर ने 30 भाषाओं में गाए 15 हजार से अधिक गाने गाकर म्यूजिक इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया.