Entertainment
30 साल की इस एक्ट्रेस ने मोटापे के लिए सुने लोगों ने ताने, इस वजह से बढ़ गया था वजन, अब हो गई इतनी खूबसूरत

06

मंजिमा ने गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित ‘अच्चम एनबधु मदामैयादा’ में सिम्बु के साथ काम किया और साथ ही इसके तेलुगु वर्जन ‘सहसम स्वसागा सागिपो’ में नागा चैतन्य के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया. तब से उन्होंने ‘सथ्रियन’, ‘इपडाई वेल्लम’, ‘देवराट्टम’, ‘तुगलक दरबार’, ‘कलाथिल सैंडिपोम’ और ‘एफआईआर’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है. ‘देवरट्टम’ के निर्माण के दौरान मंजिमा और फिल्म के मुख्य अभिनेता गौतम कार्तिक को प्यार हो गया और कुछ वर्षों तक एक दूसरे को डेट करते रहे. यह जोड़ी नवंबर, 2022 में शादी के बंधन में बंधी.