चर्च का शुद्धिकरण कर मंदिर में बदला, 30 परिवारों ने की ‘सनातन’ धर्म में वापसी, देश का अनोखा मामला

Last Updated:March 09, 2025, 15:42 IST
Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक चर्च का शुद्धिकरण कर उसे मंदिर बना दिया गया है. इसके साथ ही पूरे गांव के ग्रामीणों ने सनातन धर्म को अपना लिया है. जानें कहां और कैस…और पढ़ें
चर्च को मंदिर में बदलकर वहां भैरवजी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई है.
हाइलाइट्स
बांसवाड़ा में चर्च को मंदिर में बदला गया.30 परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की.गिरजाघर में भैरवजी की मूर्ति स्थापित की गई.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां गांगड़तलाई क्षेत्र के सोडलादूदा गांव में एक गिरजाघर को मंदिर में बदल दिया गया है. इस गिरजाघर में शुद्धिकरण कर भैरवजी की मूर्ति स्थापित की गई है. यह देश पहला मामला बताया जा रहा है कि जब किसी गिरजाघर को मंदिर में बदला गया है. आज आयोजित हुए आयोजन में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा. यहां सभी ग्रामीणों ने सनातन धर्म अपना लिया है.
जानकारी के अनुसार गांव के गौतम नाम के एक शख्स ने 30 साल पहले ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था. वह अपने घर पर ही प्रार्थना करता था. सोडलादूदा गांव में करीब 30 परिवार रहते हैं. धीरे-धीरे गांव के अन्य लोग भी गौतम के साथ हो गए. उन्होंने भी ईसाई धर्म अपना लिया था. गौतम ने करीब 2 साल पहले ईसाई धर्म के विस्तार के लिए अपनी जमीन पर गिरजाघर बनवाया था. वह वहां पादरी का काम करता था. लेकिन करीब 2 महीने पहले उसका ईसाई धर्म से विश्वास उठ गया.
गिरजाघर को मंदिर में परिवर्तित कर दियाअब वह वापस हिंदू धर्म में लौट आया. उसने अपनी जमीन पर बने गिरजाघर को मंदिर में परिवर्तित कर दिया है. गांव के सभी लोग भी वापस सनातन धर्म में आ गए. इसके लिए रविवार को संत रामस्वरूप दास महाराज के नेतृत्व में विद्या निकेतन स्कूल गांगड़तलाई से भैरव मंदिर तक ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सिर पर भैरवजी की प्रतिमा उठाकर लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे. गिरजाघर का शुद्धिकरण कर विधि-विधान से भगवान भैरव जी की प्रतिमा स्थापित की गई और भजन संध्या का आयोजन किया गया.
लोगों ने फिर से सनातन धर्म अपनायारामस्वरूप महाराज ने कहा कि लोभ और लालच के कारण धर्मांतरण किया गया था. लेकिन आज के माहौल को देखते हुए लोगों ने फिर से सनातन धर्म अपनाया. दो साल पहले जिस स्थान पर चर्च बना था आज वहां भैरव जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस दौरान बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक, आनंदपुरी थाना अधिकारी और सल्लोपाट थाना अधिकारी सहित पुलिस टीम भी मौजूद रही.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 15:42 IST
homerajasthan
चर्च का शुद्धिकरण कर मंदिर में बदला, 30 परिवारों ने की ‘सनातन’ धर्म में वापसी