सीकर बस-ट्रक हादसा: 3 की मौत, 30 घायल

Last Updated:December 10, 2025, 07:39 IST
Sikar Fatehpur Bus-Truck Accident: सीकर के फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर देर रात स्लीपर बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत और 30 घायल हो गए. गंभीर घायलों में से 15 को सीकर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां 7 की हालत गंभीर बनी हुई है. बस में सवार श्रद्धालु गुजरात से वैष्णो देवी दर्शन कर खाटू श्याम जी लौट रहे थे.
सीकर फतेहपुर बस–ट्रक हादसा: 3 मौत, 30 घायल
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसने तीन परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया. जिले के फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हुए. घायलों में से 7 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. राहत और बचाव कार्य के बाद गंभीर घायलों में से 15 लोगों को तुरंत सीकर अस्पताल में रेफर किया गया.
हादसे की स्थिति और कारणफतेहपुर सदर थाना के SHO सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि हादसा देर रात हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था. हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों में भय तथा दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू टीम और पुलिस को सूचित किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई.
वैष्णो देवी से लौट रहे थे श्रद्धालुबस में सवार यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं, जो धार्मिक यात्रा पर थे. जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे और राजस्थान में खाटू श्याम जी जाने की तैयारी में थे. यात्रा की थकान और रात का समय होने के कारण ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिस वजह से हताहतों की संख्या बढ़ गई.
घायलों की स्थिति और इलाजसीकर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से 7 की स्थिति गंभीर है, जिन्हें आंतरिक चोटें आई हैं, और उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है. वहीं, अन्य घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया गया और मामूली चोट वाले कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 07:39 IST
homerajasthan
सीकर: श्रद्धालुओं की बस फतेहपुर में ट्रक से टकराई, तीन की मौत, 30 लोग हुए घायल



