50 प्लॉट, बैंक में 30 लाख, 90 लाख इनवेस्ट, 50 लाख में पढ़ाई… जयपुर के इस अधिकारी ने तो खजाना लूट लिया

Last Updated:March 11, 2025, 11:05 IST
Jaipur ACB Raid: जयपुर में वरिष्ठ अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान अधिकारी की अकूत संपत्तियों का पता चला है.
जयपुर में एसीबी की टीम की छापेमारी.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की छापेमारी चल रही है. पूरे प्रदेश में एसीबी की दर्जनभर टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. सूचना तंत्र से मिली जानकारी को डेवलप करने के बाद एसीबी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. संधि अधिकारी द्वारा आय से 253 प्रतिशत अधिक अवैध परिसंपत्तियां अर्जित करने की जानकारी सामने आई है. गोपालपुरा मोड, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रताप नगर और रिंग रोड के आसपास 25 से अधिक कॉलोनी में, 50 से अधिक परिसंपत्तियों को खरीदने और निर्माण में करोड़ों रुपए व्यय करने के सबूत मिले हैं.
संदिग्ध अधिकारी द्वारा JDA में पदस्थापन के दौरान भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. पद पर रहते हुए गृह निर्माण समितियां और बिल्डरों को लाभ पहुंचा कर काफी कम दरों पर अर्जित किए गए भूखंड. संदिग्ध अधिकारी और परिवारजनों के कुल 7 बैंक खातों में मिले 30 लाख रुपए. बच्चों की शिक्षा पर 50 लाख रुपए खर्च करना हुआ उजागर. म्युचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपए के निवेश के मिले दस्तावेज.दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर खर्च किए 25 लाख रुपए. जयपुर में संधि अधिकारी के गोपालपुरा मोड़ स्थित मकान, वहीं जेडीए कार्यालय और विभिन्न जोन कार्यालयों में चल रही कार्रवाई. जयपुर में 7 से अधिक ठिकानों पर चल रही कार्रवाई, DG एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई.
First Published :
March 11, 2025, 11:04 IST
homerajasthan
50 प्लॉट, 90 लाख इनवेस्ट, 50 लाख में पढ़ाई… इस अधिकारी ने तो खजाना लूट लिया