300 से अधिक बच्चों ने सीखी फोबिया और भय से मुक्ति की तकनीक | More than 300 children learned techniques to get rid of phobia and fear

सोनी ने एक विशेष सत्र में मानसिक स्वास्थ्य को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चों में आम तौर पर पाए जाने वाले परीक्षा का डर, मानसिक तनाव, फोबिया, किशोरावस्था के मूड स्विंग, सीखने में परेशानी, डिसलेक्सिया और हाइपर एक्टिविटी पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन परेशानियों को दूर करने के आसान तरीके भी बताए। इस अवसर पर श्री सोनी ने सवाल-जवाब सत्र में बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।
हजारों वर्ष पुरानी पद्धति
सोनी ने बताया कि मेडिकल हिप्नोसिस की यह पद्धति हजारों वर्ष पुरानी है, जिसे हमारे पूर्वज प्रभावी रूप से इस्तेमाल करते थे। अंग्रेजी दवाओं के साइड इफेक्ट और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की ओर बढ़ते रुझान के चलते अब यह पद्धति इन दिनों पुनः लोकप्रियता हासिल कर रही है। खासकर, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में यह खासी कारगर है। इसलिए जरूरत है कि हमारी सरकार स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ इसे भी लागू करे। इस पद्धति से छात्र-छात्राओं को गलत आदतों, एकाग्रता में कमी तथा मानसिक अवसाद आदि से निजात दिलाई जा सकती है।