World

30000 KM लंबी, एक भी मोड़ नहीं… क्या जानते हैं दुनिया की सबसे सीधी सड़क कहां है, गुजरती है 14 देशों से?

Last Updated:December 09, 2025, 12:12 IST

Longest Road of the World | दुनियाभर के देशों में सड़कों के जाल बिछे हुए हैं, जिसके जरिए लोग एक शहर से दूसरे शहरों तक जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है, जिसकी लंबाई 30 हजार किलोमीटर है? इतना ही नहीं, इस सड़क पर एक भी मोड़ नहीं है और ये 14 देशों से गुजरती है. बहुत कम लोगों को इसका नाम पता होगा. आइए आज हम आपको बताते हैं.दुनिया की सबसे लंबी सड़क की बात करें, तो यह इतनी लंबी है कि अगर कोई रोज 500 किलोमीटर का सफर भी तय करे, तो इसे पूरा करने में दो महीने से ज्यादा का वक्त लग जाता है. इसका सबसे मजेदार पहलू यह है कि यह सड़क बिना एक भी यू-टर्न लिए कुल 14 देशों से होकर गुजरती है. इस सड़क का नाम पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan American Highway) है, जो अलास्का के प्रुडो बे (Prudhoe Bay, Alaska) से शुरू होती है.

दुनिया की सबसे लंबी सड़क की बात करें, तो यह इतनी लंबी है कि अगर कोई रोज 500 किलोमीटर का सफर भी तय करे, तो इसे पूरा करने में दो महीने से ज्यादा का वक्त लग जाता है. इसका सबसे मजेदार पहलू यह है कि यह सड़क बिना एक भी यू-टर्न लिए कुल 14 देशों से होकर गुजरती है. इस सड़क का नाम पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan American Highway) है, जो अलास्का के प्रुडो बे (Prudhoe Bay, Alaska) से शुरू होती है.

पैन-अमेरिकन राजमार्ग एक लगातार चलने वाला रास्ता है, जो उत्तरी अमेरिका के बड़े देशों जैसे मैक्सिको, ग्वाटेमाला, एल साल्वाडोर, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका और पनामा से गुजरता है. फिर यह दक्षिणी अमेरिका के देशों जैसे कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना से भी होकर निकलती है. यह हाईवे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

पैन-अमेरिकन राजमार्ग एक लगातार चलने वाला रास्ता है, जो उत्तरी अमेरिका के बड़े देशों जैसे मैक्सिको, ग्वाटेमाला, एल साल्वाडोर, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका और पनामा से गुजरता है. फिर यह दक्षिणी अमेरिका के देशों जैसे कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना से भी होकर निकलती है. यह हाईवे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

खास तौर पर पैन-अमेरिकन हाईवे को गिनीज बुक में दुनिया की सबसे लंबी मोटर योग्य सड़क के तौर पर दर्ज किया गया है. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में जगह ज्यादा होने और सड़कों के विकल्प अधिक होने की वजह से इस हाईवे के कई अलग-अलग रूट मौजूद हैं.

खास तौर पर पैन-अमेरिकन हाईवे को गिनीज बुक में दुनिया की सबसे लंबी मोटर योग्य सड़क के तौर पर दर्ज किया गया है. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में जगह ज्यादा होने और सड़कों के विकल्प अधिक होने की वजह से इस हाईवे के कई अलग-अलग रूट मौजूद हैं.

Add as Preferred Source on Google

घने जंगलों से लेकर सूखे रेगिस्तानों तक यह हाईवे तरह-तरह के मौसम और पर्यावरण से गुजरती है. दुनिया की सबसे लंबी हाईवे होने के साथ-साथ यह दुनिया की सबसे मशहूर सड़कों में से एक भी है. इस पर सफर करते हुए आप कई तरह के मौसम और नज़ारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

घने जंगलों से लेकर सूखे रेगिस्तानों तक यह हाईवे तरह-तरह के मौसम और पर्यावरण से गुजरती है. दुनिया की सबसे लंबी हाईवे होने के साथ-साथ यह दुनिया की सबसे मशहूर सड़कों में से एक भी है. इस पर सफर करते हुए आप कई तरह के मौसम और नज़ारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

पूरा सफर कितना लंबा है? खबरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक पैन-अमेरिकन हाईवे का पूरा चक्कर लगाने में आम तौर पर 60 दिन लग जाते हैं. हालांकि, यह समय आपकी गाड़ी की रफ्तार पर निर्भर करता है. मिसाल के तौर पर कार्लोस सेंटामारिया (Carlos Santamaria) नाम के एक शख्स ने यह सफर पूरा करने में 117 दिन लिए. साथ ही इस हाईवे का ज़्यादातर रास्ता स्पेनिश बोलने वाले देशों से होकर गुजरता है.

पूरा सफर कितना लंबा है? खबरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक पैन-अमेरिकन हाईवे का पूरा चक्कर लगाने में आम तौर पर 60 दिन लग जाते हैं. हालांकि, यह समय आपकी गाड़ी की रफ्तार पर निर्भर करता है. मिसाल के तौर पर कार्लोस सेंटामारिया (Carlos Santamaria) नाम के एक शख्स ने यह सफर पूरा करने में 117 दिन लिए. साथ ही इस हाईवे का ज़्यादातर रास्ता स्पेनिश बोलने वाले देशों से होकर गुजरता है.

इस हाईवे पर सफर करने वालों को सलाह दी जाती है कि अगर बिना किसी दिक्कत के घूमना है, तो थोड़ी-बहुत स्पेनिश सीख लेनी चाहिए. पैन-अमेरिकन हाईवे का निर्माण 1920 के दशक की शुरुआत में शुरू हुआ था. इसका मकसद अमेरिका में पर्यटन को बढ़ावा देना था. 1937 में इस सड़क के निर्माण और रखरखाव को लेकर इन 14 देशों के बीच आपसी समझौता होने के बाद 1960 में इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया.

इस हाईवे पर सफर करने वालों को सलाह दी जाती है कि अगर बिना किसी दिक्कत के घूमना है, तो थोड़ी-बहुत स्पेनिश सीख लेनी चाहिए. पैन-अमेरिकन हाईवे का निर्माण 1920 के दशक की शुरुआत में शुरू हुआ था. इसका मकसद अमेरिका में पर्यटन को बढ़ावा देना था. 1937 में इस सड़क के निर्माण और रखरखाव को लेकर इन 14 देशों के बीच आपसी समझौता होने के बाद 1960 में इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 09, 2025, 12:12 IST

homeajab-gajab

30000 KM लंबी, एक भी मोड़ नहीं… जानते हैं दुनिया की सबसे सीधी सड़क कहां है?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj