313 गेंद पर 772 रन… धोनी बने 5 हजारी, हासिल किया खास मुकाम, जड़ा 103 मीटर लंबा सिक्स

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 34वें मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 9 गेंदों पर 28 रन ठोक डाले. धोनी ने 311 .11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 176 पर पहुंचाया. धोनी ने इस दौरान आईपीएल में अपने 5 000 रन भी पूरे कर लिए. लीग में ऐसा करने वाले वह पहले विकेटकीपर बने. इसके अलावा 20वें ओवर में धोनी ने अपने रनों की संख्या 770 के पार पहुंचा दी है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी (MS Dhoni) 18वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के जड़े. धोनी का एक छक्का 101 मीटर का था. सीएसके का स्कोर एक समय 160 के आसपास दिखाई दे रहा था लेकिन धोनी के क्रीज पर उतरते ही यह बदल गया. धोनी ने 20वें ओवर में यश ठाकुर की गेंदों को दो बार चौके के लिए बाहर भेजा जबकि एक बार छक्के के लिए बाउंड्री के दर्शन कराए.
7 मैच… 13 विकेट, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मैच विनर प्लेयर तैयार, आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए बना सिरदर्द
RECORD: इंटरनेशनल क्रिकेट में बना अजब-गजब रिकॉर्ड, बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे बल्लेबाज, लेकिन किसी के बल्ले से नहीं निकले रन
MS DHONI SMASHED 101 METER SIX pic.twitter.com/IpCffz04AI
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2024
.
Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2024, Lucknow Super Giants, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 22:07 IST