Entertainment
32 दिन में हुई शूटिंग, सलमान खान सोते थे तब अक्षय कुमार करते थे सीन, गाने इतने हुए हिट कि बिके 2 करोड़ कैसेट

05

फिल्म साल 2004 की सफल फिल्मों में शुमार थी. फिल्म में अमरीश पुरी, कादर खान, सतीश शाह, राजपाल यादव, अमृता अरोड़ा आदि भी मुख्य भूमिका में थे. सलमान और अक्षय इसमें बचपन के दोस्त बने थे. सलमान गुस्सैल स्वभाव के थे और अक्षय उनके इस व्यवहार को बदलने की कोशिश करते हैं.