32 साल पहले इस फोटो ने मचाई थी सनसनी, Sridevi की बहन होने का किया था दावा | Anupam kher shared memories of pretending to be sridevi sister for mag
32 साल बाद फिर वायरल हुई तस्वीर
तस्वीर को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि इससे पहले श्रीदेवी की बहन को ना कोई जानता था और ना ही किसी ने उन्हें देखा था। तस्वीर में दिख रहे शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक्टर अनुपम खेर थे। दरअसल, अनुपम खेर ने मैगजीन के साथ मिलकर ये प्रैंक किया था। अब 32 साल बाद ये तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अनुपम खेर ने 1 अप्रैल को इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “पहचानिए कौन?”
This is ME on the cover of @CineBlitz magazine. It was an April fool issue dated April 1st 1991. The pic and the story along with it had created a sensation. #MickyContractor did the make up and ace photographer #GautamRajadhyaksha clicked the pic. Those were the innocent days of… pic.twitter.com/WkUWNGFYYy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 1, 2023
फोटो की सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान
सालों बाद अनुपम खेर ने इसी तस्वीर को याद किया और जब इसका सच उन्होंने सबको बताया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि जिस तस्वीर को मैगजीन कवर पर ‘श्रीदेवी’ की बहन बताया था वो कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर हैं।