Entertainment

32 साल पहले सलमान खान ने BO पर मचाया था तहलका, महज 36 दिन में शूट हुई फिल्म, बजट से कर गई 4 गुना ज्यादा कमाई

नई दिल्ली. सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आ रहे हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये एक बड़ी बजट फिल्म है. फैंस को जितने उम्मीदें इस फिल्म से थी वो पूरी नहीं हो सकी. लेकिन साल 1991 में सलमान खान ने फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया था. महज 36 दिन में शूट हुई वो फिल्म 6 महीने तक सिनेमाघरों में लगी रही थी. 2 साल पहले आई वो फिल्म लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.

30 अगस्त 1991 को सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘साजन’ रिलीज हुई थी. लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी थी कि ऑडियंस ने इस फिल्म को एक नहीं कईयों बार देख डाला था. इस फिल्म को यादगार बनाने में इसकी स्टारकास्ट का बड़ा योगदान था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इसकी स्टारकास्ट ने जी तोड़ मेहनत की थी.

सनी देओल के लिए लकी रहा साल 2001, टॉप-5 में थीं 2 फिल्म, 1 ने मचाया ‘गदर’, दूसरी ने बजट से तीन गुना की कमाई

थिएटर में 6 महीने लगी रही फिल्म
सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की ट्रायंगल लव स्टोरी वाली इस फिल्म की शूटिंग महज 36 दिन में पूरी हुई थी. महल 36 दिन में एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने एक मिसाल कायम कर दी थी और जब ये फिल्म पर्दे पर आई तो ऐसी छाई कि 6 महीनों तक पर्दे से उतरी ही नहीं. ‘साजन’ ने टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

Saajan, Yodha, Sadak, Narsimha, Sunny Deol, Sanjay Dutt, Dimple Kapadia, Om Puri, Pooja Bhatt, Deepak Tijori, Sadashiv Amrapurkar, Madhuri Dixit, Salman Khan, Sunny Deol Age, Sanjay Dutt Age, Sunny Deol Best Films, Sanjay Dutt Best Films, Sunny Deol Movie List, Sanjay Dutt Movie List, Sunny Deol debut Film, Sanjay Dutt Debut Film, Sunny Deol Shocking News, Sanjay Dutt Shocking News, Sunny Deol Untold Story, Sanjay Dutt Untold Story, Sunny Deol Unknown Facts, Sanjay Dutt Unknown Facts, When Sanjay Dutt And Sunny Deol Captured Box Office

इस फिल्म में माधुरी ने सलमान से ज्यादा फीस ली थी

बनाया खास रिकॉर्ड
4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना डाला था. मल्टीस्टारर फिल्म ‘साजन’ ने अपनी लागत से 4 गुना ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपये था. ये फिल्म साल 1991 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने उस साल बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था.

सलमान के करियर को मिली नई दिशा
फिल्म की सफलता का सलमान खान को भरपूर फायदा मिला था. ‘मैंने प्यार किया’ और ‘सनम बेवफा’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद एक्टर का करियर डगमगाने लगा था और उन्हें एक सुपरहिट फिल्म की सख्त जरूरत थी. ऐसे में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘साजन’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी.

Tags: Entertainment Special, Madhuri dixit, Salman khan

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj