320 doses of corona vaccine missing from Kawantia Hospital, first case of state, case registered


जयपुर के कांवटिया अस्पताल से कोरोना वैक्सीन के 320 डोज गायब हो गए हैं. प्रदेश में ये अपनी तरह का पहला मामला है.
जयपुर के कांवटिया अस्पताल (Kanwatia Hospital) में वैक्सीन गुम होने का मामला सामने आया है. कोल्ड स्टोरेज से 320 डोज गायब हो गए हैं. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शास्त्री नगर थाने में FIR केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में जांच की शुरू कर दी है.
- Last Updated:
April 14, 2021, 4:37 PM IST
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज नदारद हैं. अस्पताल प्रशासन को 11 अप्रैल को वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन 12 अप्रैल को तलाशने पर वैक्सीन की कुल डोज में से 320 डोज गायब मिले. इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने भी जांच की लेकिन तलाशने पर भी नहीं मिले. शास्त्री नगर थाना एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच की जाएगी.
पुलिस इस मामले में स्टॉक चेक करने के साथ तमाम पहलुओं की जांच करेगी. हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित कमेटी की तफ्तीश के बाद वैक्सीन के चोरी होने की आशंका ही ज्यादा लग रही है. बताया जा रहा है कि जिस दिन वैक्सीन का स्टॉक अस्पताल पहुंचा उस दिन कोल्ड स्टोरेज का गेट खुला हुआ था. शास्त्री नगर थाना एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि तमाम पहलुओं की जांच करने के साथ ही अस्पताल स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. वैक्सीन गुम होने का प्रदेश में ये पहला मामला है. हालांकि पुलिस ने जांच शुरु कर दी है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.