43 साल की Shweta Tiwari संग जुड़ा 33 साल के एक्टर का नाम, फहमान खान बोले- मेरी बात तक नहीं होती….
नई दिल्ली. टीवी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं. 2 बच्चों की मां और तलाकशुदा एक्ट्रेस का नाम 33 साल के अभिनेता फहमान खान संग काफी जोड़ा जा रहा है. अब इन खबरों पर फरमान ने अपना रिएक्शन दिया और इन खबरों को खारिज करते हुए इसे सबसे बकवास बात कहा है.
बता दें कि फहमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘क्या कुसूर है अमला का’ में सहायक भूमिका के साथ की. उसके बाद ‘मेरे डैड की दुल्हन’ और ‘अपना टाइम भी आएगा’ जैसे हिट शो में अभिनय किया. उन्होंने स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो इमली का भी हिस्सा रहे हैं. इस शो में उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई थी. हालांकि, निजी जीवन में उनका नाम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग काफी जोड़ा जा रहा है.
फहमान ने श्वेता संग ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम किया था. इस सेट पर उनकी पहली मुलाकात हुई थी. इस सेट पर दोनों के बीच प्यार के अटकलों की खबरें सामने आई थी. अब सिद्धार्थ कन्नन की बातचीत में फहमान ने श्वेता संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया. इसके साथ ही उन अटकलों भी खारिज कर दिया जो उन्हें और श्वेता को लेकर लगाई जाती रही हैं.
फहमान ने जवाब दिया, ‘हम जानते हैं कि हम कैसे जुड़े थे, हम कैसे साथ रहे और हमारा रिश्ता कैसा था. अगर छिपाने के लिए कुछ होता, तो समस्या होती. जब आप वास्तव में किसी रिश्ते में होते हैं और लोग नोटिस करते हैं, तो आप थोड़े सचेत हो जाते हैं कि लोगों को पता चल सकता है, लेकिन अगर कुछ नहीं है, तो आपको सचेत होने की जरूरत नहीं है.
सुम्बुल तौकीर के साथ इमली में आर्यन सिंह राठौर की मुख्य भूमिका निभाने के बाद फेमस हो थे. श्वेता संग डेटिंग रुमर्स के बाद उनका नाम सुम्बुल तौकीर संग भी काफी जोड़ा गया था. हालांकि अब बाद में ये रिश्ता भी टूट गया. उन्होंने बताया कि वह अक्सर अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण श्वेता तिवारी से बात नहीं कर पाते हैं. हालांकि सुम्बुल के संपर्क में रहते हैं. सुम्बुल तौकीर के साथ उनकी दोस्ती खत्म हो गई है.
Tags: Shweta tiwari
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 16:37 IST