Entertainment
33 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म, करिश्मा कपूर-अजय देवगन ने एक-दूजे को लिखा प्यार का खत, बन गया बेस्ट रोमांटिक गाना

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइन रही हैं. उन्होंने लगभग सभी हीरो के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है, जिनमें अजय देवगन भी शामिल हैं. दोनो की फिल्म जिगर साल 1992 में रिलीज हुई थी. इस मूवी का रोमांटिक गाना ‘मैंने खत महबूब के नाम लिखा’ बहुत पॉपुलर हुआ था. इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य और साधना सरगम ने मिलकर गया था. म्यूजिक आनंद मिलिंद की जोड़ी ने दिया था. यह आज भी रोमांटिक गानों की लिस्ट में शुमार है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
करिश्मा-अजय ने एक-दूजे को लिखा प्यार का खत, बन गया बेस्ट रोमांटिक गाना