34 साल पहले रिलीज हुई ये हॉरर फिल्म देख कांप जाएगी आत्मा, कमाई के मामले में भी रही थी अव्वल, नींद उड़ा देंगे कई दृश्य

मुंबई. ओटीटी का आगाज होते ही कहानियों की वैराइटी में चार चांद लग गए हैं. हॉरर से लेकर एक्शन और रोमांस तक सभी कहानियों में वैराइटी की भरमार हो गई है. लेकिन फिर भी लोगों को कुछ ही कहानियां आकर्षित कर पाती हैं. ओटीटी के दौर से पहले भी ऐसी कई कहानियां आईं जिन्होंने लोगों के दिल पर वार किया. साल 1990 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म बंद दरवाजा एक ऐसी ही फिल्म है. साल 1990 में बॉलीवुड की एक दमदार हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी.
इस फिल्म का नाम था ‘बंद दरवाजा’. इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था. साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म को श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने डायरेक्ट किया था. 1 जून 1990 को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल दहला दिया था. सिनेमाघरों में लोगों की चीखें निकल गईं थीं. 34 साल बाद आज भी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इतना ही नहीं इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों की संख्या भी बढ़ने लगी थी.
कमाई के मामले में भी अव्वल रही थी फिल्म
1990 में रिलीज हुई फिल्म बंद दरवाजा एक बेहतरीन कहानी है. इस हॉरर कहानी रिलीज होते ही लोगों को खूब पसंद आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी. फिल्म ने 2 गुना से ज्यादा पैसों की कमाई की थी. साथ ही फिल्म की स्टोरीलाइन भी लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म की कहानी एक महिला की जिंदगी से शुरू होती है. एक महिला है जो गर्भवती नहीं हो पाती है. लेकिन यह बात उसे दुखी करती है.
इसी दौरान उसे किसी अंजान सख्श मिलाया जाता है. जिसमें कहा जाता है कि ये आदमी तुम्हे गर्भवती करने में मदद करेगा लेकिन उसकी एक शर्त है. अगर बेटी हुई तो वो रखेगा और बेटा हुआ तो महिला रखेगी. महिला पहले तो इस बात के लिए तैयार हो जाती है. गर्भवती होने के बाद बेटी को जन्म देती है. लेकिन शर्त के मुताबिक बात मानने से इंकार कर देती है. इसके बाद फिल्म एक भयानक मोड़ लेती है और कहानी डरावनी हो जाती है. इस फिल्म को देखकर नहीं लगेगा कि ये 34 साल पुरानी फिल्म है.
.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 22:20 IST