36 बालिका स्कूलों को मिली नई उम्मीद, व्यवसायी रमेश पी. शाह ने सिरोही के सरकारी स्कूलों को लिया गोद

Last Updated:April 24, 2025, 13:26 IST
Sirohi News: कालन्द्री गांव के मूल निवासी और बेंगलुरु के व्यवसायी ने जिले के 36 सरकारी बालिका स्कूलों को गोद लेने की घोषणा की है. इन स्कूलों में जरूरत अनुसार व्यवसायी द्वारा विकास कार्य करवाए जाएंगे. इस पहल की …और पढ़ेंX
भामाशाह रमेश पी. शाह
सिरोही जिले के कालन्द्री गांव के मूल निवासी और बेंगलुरु के व्यवसायी ने जिले के 36 सरकारी बालिका स्कूलों को गोद लेने की घोषणा की है. इन स्कूलों में जरूरत अनुसार व्यवसायी द्वारा विकास कार्य करवाए जाएंगे. इस पहल की प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी सराहना की है. बेंगलुरु में प्रवासी राजस्थानियों की ओर से बेंगलुरु क्लब में आयोजित कार्यक्रम में जिले के कालन्द्री के मूल निवासी और आरके ट्रस्ट बेंगलुरु के संस्थापक रमेश पी शाह ने प्रवासियों और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ संवाद किया.
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासियों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का स्वागत किया और अपनी बात रखी मुलाकात की. मंत्री के साथ आए अधिकारियों ने राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की रूप रेखा रखी.साथ किस तरह प्रवासी अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा को आगे बढाने के लिए सहयोगी बन सके, इसकी जानकारी दी.
6 करोड़ की लागत से कालन्द्री में बना चुके स्कूल भवनइस अवसर पर कालन्द्री में 6 करोड़ की लागत से बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल का नया अत्याधुनिक भवन बनवाने वाले भामाशाह रमेश कुमार पी शाह के प्रयासों की सराहना की गई. भामाशाह ने जिले में चल रही 36 बालिका स्कूलों को गोद लेकर उनकी जरूरतों को पूरा कराने की घोषणा की, तो कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री व प्रवासियों ने इसकी तारीफ की. इस दौरान भामाशाह रमेश पी. शाह ने बताया कि वे कालन्द्री में बालिका स्कूल को एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने को तत्पर है और वे चाहते है कि यहां पर न केवल शिक्षण हो बल्कि बालिका कैसे आत्मनिर्भर बने और रोजगार हासिल करें.शिक्षा मंत्री ने प्रवासियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आये और मदद करें.
इन स्कूलों को लिया गया गोदभामाशाह द्वारा गोद लिए गए स्कूलों में सबसे ज्यादा पिंडवाड़ा ब्लॉक के 13 बालिका स्कूल है. इसके अलावा सिरोही ब्लॉक के 6, आबूरोड ब्लॉक के 4, रेवदर ब्लॉक के 7, शिवगंज नलोक के 6 बालिका स्कूल शामिल है. इन स्कूलों का विकास होने से इनमें पढ़ने वाली बालिकाओं को कई तरह की सुविधाएं मिल सकेगी.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 13:26 IST
homerajasthan
इस भामाशाह ने जिले के 36 सरकारी बालिका स्कूलों को लिया गोद