Sports

375 गेंद… 262 रन, 400 से ज्यादा की साझेदारी, फिर बल्लेबाज ने अंडरवियर को मैदान में सुखाया, तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली. युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के करियर की सर्वोच्च पारी के दम पर इंग्लैंड मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गया है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर समाप्त घोषित की. ब्रूक ने 322 गेंद पर 29 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 317 रन बनाए जबकि रूट ने 375 गेंद पर 262 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके शामिल हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 454 रन जोड़े जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए. पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 152 रन बनाए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए 115 रन की जरूरत है. मुल्तान में भीषण गर्मी पड़ रही है. इंग्लैंड के बल्लेबाज यहां गर्मी से परेशान हैं. डबल सेंचुरी जड़ने के बाद जो रूट चौथे दिन का खेल खत्म होने पर बाउंड्री के नजदीक अंडर वियर सुखाते हुए नजर आए.

पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) मुल्तान में पड़ रही भीषण गर्मी से बहुत परेशान दिखे. पसीने से उनका कपड़ा गीला हो गया था. अपनी बैटिंग के बाद रूट बाउंड्री लाइन पर कपड़े सुखाते नजर आए. उन्होंने बाउंड्री के बार ग्राउंड पर मोजें, अंडरवियर, जर्सी और ट्राउजर भी सुखाया. जर्सी पर उनका नाम लिखा हुआ था. सोशल मीडिया पर रूट के कपड़ों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

458 पारी… 20000 इंटरनेशनल रन, जो रूट ने डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, कोहली, सचिन-लारा का रिकॉर्ड काय

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1 टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, क्या है वजह? जानिए

Wondering how exhausted Joe Root must be after his mammoth stint in the middle?

He’s currently drying his soaking wet kit in the baking Multan sun #PAKvENG pic.twitter.com/GWEJDjSmA8

— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) October 10, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj