379 रन बनाने वाले ओपनर को आया सीधा BCCI सचिव का मैसेज, मिलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह!
हाइलाइट्स
पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी का दूसरी सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया
379 रन बनाने वाले पृथ्वी को बीसीसीआई सचिव ने दिया संदेश
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में एक वक्त अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर जगह बनाने वाले ओपनर ने बुधवार (11 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड ट्रिपल सेंचुरी जमाई. असम के खिलाफ 23 साल के मुंबई के पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 379 रन की पारी खेल डाली. इस पारी को देखने के बाद हर किसी ने उनकी तारीफ की लेकिन सबसे खास संदेश बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से आया.
टीम इंडिया में बेहद छोटी उम्र में जगह बनाने वाले पृथ्वी ने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाते हुए इतिहास रचा था. चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए इस खिलाड़ी को इसके बाद टीम में अंदर बाहर होना पड़ा और अब वो वापसी के लिए पूरी जोर लगा रहा है. रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी ने मंगलवार को शुरू हुए मुकाबले में अपना दम असम के गेंदबाजों को दिखाया. उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.
पृथ्वी को बीसीसीआई सचिव का मैसेज
379 रन की बेमिसाल पारी खेलने के बाद हर तरफ से उनकी तारीफ की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले धमाल पारी की बीसीसीआई सचिव जय शाह ने तारीफ की है. उन्होंने लिखा, रिकॉर्ड बुक में एक और बार अपनी जगह बनाई, क्या असाधारण पारी खेली है. रणजी ट्रॉफी इतिहास के दूसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर को बनाने के लिए पृथ्वी शॉ आपको बहुत शुभकामनाएं. आपके अंदर काफी प्रतिभा है और आपके उपर हम सभी को गर्व है.
पृथ्वी की मैराथन पारी
असम के खिलाफ पृथ्वी ने 383 गेंद का सामना करते हुए 49 चौके और 4 छक्के जमाते हुए 379 रन बना डाले. 107 गेंदों में शतक पूरा करने वाले पृथ्वी ने 235 गेंद खेलकर डबल सेंचुरी पूरी की. तिहरे शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 326 गेंद का सामना किया. रणजी इतिहास में व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बी बी निंबालकर के नाम हैं. महाराष्ट्र की तरफ से साल 1948 में इस धुरंधर ने नाबाद 443 रन बनाए थे.
फरवरी में ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत दौरा
भारत के दौरे पर फरवरी और मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेस्ट सीरीज खेलना है. टीम इंडिया 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाना है. टेस्ट टीम चयन के लिए रणजी में तमाम खिलाड़ी अपनी पारियों से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में लगे हैं. पृथ्वी की पारी को नजर अंदाज करना आसान नहीं होने वाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Prithvi Shaw, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 20:53 IST