38 की हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, मुस्लिम पति से केरल स्टोरी तक, सोशल मीडिया पर फायर हैं ‘गोप बहू’

Devoleena Bhattacharjee turns 38: मुंबई. टीवी जगत की ‘गोपी बहू’ यानी की देवोलीना भट्टाचार्जी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. देवोलीना छोटे पर्दे पर भले ही अलग अंदाज में नजर आई हों, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी मुखर हैं. खास तौर पर वे सोशल मीडिया पर ना सिर्फ एक्टिव हैं बल्कि ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देने से भी पीछे नहीं हटती हैं. आइए, उनकी लाइफ, करियर और विवादों पर बात करते हैं…
01

देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म आसाम में 22 अगस्त 1985 को हुआ था. शुरुआती शिक्षा के बाद देवोलीना ने National Institute of Fashion and Technology से डिग्री हासिल की थी. वे प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और करियर की शुरुआत में उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनर के तौर पर काम किया था. (Devoleena Bhattacharjee/Instagram)
02

साल 2011 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. 2012 में उन्होंने टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गिया मानेक के किरदार ‘गोपी बहू’ को रिप्लेस किया था. इस शो के खत्म होने के दौरान ही उनके पैर में चोट लगी थी और उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था. (Devoleena Bhattacharjee/Instagram)
03

देवोलीना भट्टाचार्जी जब चोटिल हुईं तो इस दौरान वे जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के सम्पर्क में आईं. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. साल 2022 के अंत में उन्होंने शहनवाज को अपना हमसफर बना लिया. देवोलीना की शादी सभी के बीच चर्चा का विषय बन गई.(Devoleena Bhattacharjee/Instagram)
04

देवोलीना ने शादी से पहले सस्पेंस रखा था और माना जा रहा था कि वे अपने फ्रेंड विशाल सिंह से शादी करने जा रही हैं. लेकिन जब पति के तौर पर शहनवाज सामने आए तो सभी के लिए यह शॉकिंग था. मुस्लिम पति को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया लेकिन हर बार देवोलीना ने सभी को करारा जवाब दिया. (Devoleena Bhattacharjee/Instagram)
05

देवोलीना इस बात की चिंता नहीं करती हैं कि ट्रोल करने वाले क्या कह रहे हैं. वे हर फेस्टिवल पर या फिर अपने ट्रैवलिंग के दौरान शहनवाज संग अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके अलग अलग लुक सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. (Devoleena Bhattacharjee/Instagram)
06

बीते दिनों देवोलीना भट्टाचार्जी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर कमेंट को लेकर भी चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, देवोलीना ने बताया था कि उन्होंने अपने पति शहनवाज संग अदा शर्मा की यह फिल्म देखी थी और इसमें उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा. उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की थी. इस कमेंट के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.(Devoleena Bhattacharjee/Instagram)