‘शरीर पर 39 घाव, सिर से खून और जान की भीख मांगते…’ मौत से पहले रेणुकास्वामी की आंखों में कैद खौफनाक मंजर, देखें
Renukaswamy’s Murder: रेणुकास्वामी हत्याकांड में कर्नाटक पुलिस को दिल दहलाने वाली कुछ तस्वीरें हाथ लगी हैं. पीड़ित बिना शर्ट के हत्यारों के सामने हाथ जोड़ कर अपनी जान की भीख मांगते दिख रहा है. बताते चलें कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा और उसके गिरोह द्वारा हत्या कर दी गई थी. न्यूज18 ने 33 साल के रेणुकास्वामी की शर्टलेस तस्वीर देखी, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान हैं और वह डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में रेणुकास्वामी को मारपीट के बाद फर्श पर पड़े हुए दिख रहे हैं.
ये तस्वीरें रेणुकास्वामी के अपहरण और हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद सामने आई हैं, जिसमें जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन और अन्य लोगों के हाथ होने की बात कही गई है. पुलिस के आरोप पत्र में आरोपपत्र में रेणुकास्वामी पर उनकी मृत्यु तक किए गए क्रूर और अमानवीय अत्याचार के बारे में भी बताया गया है.
आरोप पत्र में लिखा है, ‘दर्शन और उसके गिरोह द्वारा हमला किए जाने के बाद रेणुकास्वामी की छाती की हड्डियाँ टूट गईं. उनके पूरे शरीर पर कुल 39 चोट के निशान हैं. पीड़ित के सिर पर भी गहरा घाव है.’ पुलिस ने बताया कि रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर बिजली के झटके भी दिए गए थे. चार्जशीट में कहा गया है, ‘दर्शन और उसके गिरोह ने रेणुकास्वामी के अंडकोष को नुकसान पहुंचाने के लिए मेगर डिवाइस का इस्तेमाल किया.
9 जून को रेणुकास्वामी का शव बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास मिला था. पुलिस के अनुसार, अभिनेता दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी को अभिनेता के इशारे पर एक गिरोह ने अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर दी. उनका कहना था कि रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे, जिसके बारे में अफवाह है कि वह दर्शन की पार्टनर है.
Tags: Bangalore news, Karnataka police, Viral photos
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:49 IST