Entertainment
39 साल की मु्स्लिम एक्ट्रेस, पति से हुआ तलाक, तो झेले तानें, अकेले कर रही बेटी की परवरिश, बोलीं- ‘फर्क तो…’
01
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी, स्टार्स के लिंकअप की खबरें आम हैं. कुछ स्टार्स का ये रिश्ता चंद सालों में खत्म हो गया तो किसी ने अपने रिश्ते का शादी का नाम देकर आगे बढ़ाया. लेकिन, शादी के बाद भी कुछ रिश्ते टूट गए. 39 साल की मु्स्लिम एक्ट्रेस, जिन्होंने छोटे पर्दे पर तो कमाल दिखाया ही, उन्होंने बॉलीवुड और अब ओटीटी पर लोगों के दिलों को जीत लिया. उन्होंने इंडस्ट्री के एक नामी एक्टर से शादी की. लेकिन, ये शादी 9 साल के बाद टूट गई. ये खबर फैंस के लिए बहुत शॉकिंग थी.