3rd AC economy coach will now be installed in place of second sleeper | दो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 06:24:13 pm
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-हिसार-कोटा की दो जोड़ी रेलसेवाओं में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी का डिब्बा लगाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी है।
दो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-हिसार-कोटा की दो जोड़ी रेलसेवाओं में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी का डिब्बा लगाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी है। परिवर्तन के बाद इन रेेलसेवाओं में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकॉनोमी, 11 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होेंगे।