Rajasthan
4 बार हुए लगातार फेल, फिर बिना कोचिंग ले आए UPSC में 8वीं रैंकिंग, बनेंगे IAS

Incredible Success Story : यह सक्सेस स्टोरी है यूपीएससी 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल करने वाले जयपुर के रहने वाले आशीष कुमार सिंघल की. आईआईटी खड़गपुर के टॉपर पास आउट और सिल्वर मेडलिस्ट आशीष कुमार 5वें प्रयास में 8वीं रैंक हासिल कर पाए. पहले चार प्रयास में एक बार भी मेंस का एग्जाम क्लीयर नहीं कर पाए थे. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह कि चौथे प्रयास में तो वे प्री-एग्जाम में ही फेल हो गए थे. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (आरपीएससी) के आरएएस एग्जाम के प्री- पेपर में भी आशीष दो बार फेल हो चुके थे. इतनी असलताओं के बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया और अब आईएएस बनने जा रहे हैं.