कॉफी के 4 बड़े फायदे | Coffee Health Benefits | Coffee Prevents Major Diseases

Last Updated:December 03, 2025, 08:27 IST
Coffee Health Benefits: कॉफी सिर्फ एनर्जी ही नहीं बढ़ाती, बल्कि हार्ट हेल्थ, टाइप-2 डायबिटीज, ब्रेन हेल्थ और लिवर के लिए भी फायदेमंद है. रिसर्च बताती है कि 1–2 कप कॉफी का सही मात्रा में सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों का जोखिम कम होता है. हालांकि, अत्यधिक सेवन से अनिद्रा और हृदय गति बढ़ सकती है, इसलिए संतुलित सेवन की सलाह दी जाती है.

कॉफ़ी ताजगी और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने वाला पेय पदार्थ होता है. कई लोगों की नींद तो बिना कॉफ़ी के खुलती ही नहीं. हालाँकि, कई रिपोर्ट्स में कॉफ़ी के अधिक सेवन को नुकसानदायक बताया गया है. कॉफ़ी में कैफ़ीन (Caffeine) नाम का मुख्य घटक पाया जाता है, जिसके अधिक सेवन से गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं. लेकिन, अगर सही मात्रा में कॉफ़ी का सेवन किया जाए तो यह शरीर के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद हो सकता है, जिससे ताजगी बनी रहती है और इसके दुष्प्रभाव भी नहीं होते.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कॉफ़ी कई तरह की बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करती है. कॉफ़ी पर हुए कुछ अध्ययनों के मुताबिक, कॉफ़ी का सेवन अगर सही मात्रा में किया जाए तो गंभीर रोगों में लाभ मिल सकता है. कॉफ़ी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य सक्रिय घटक शरीर के लिए सकारात्मक रूप से कार्य करते हैं. चलिए जानते हैं सही मात्रा में कॉफ़ी के सेवन से होने वाले प्रमुख स्वास्थ्य लाभ.

कॉफ़ी डायबिटीज रोगियों के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है. साल 2014 की एक स्टडी के मुताबिक, कॉफ़ी का सेवन लोगों में टाइप-2 डायबिटीज के ख़तरे को कम करता है. शोधकर्ताओं ने 48,000 से अधिक लोगों के डेटा अध्ययन में पाया कि जिन लोगों ने चार सालों में रोज़ाना कम से कम एक बार कॉफ़ी का सेवन किया है, उनमें डायबिटीज का ख़तरा 11% तक कम हुआ है. हालाँकि, डायबिटीज रोगियों को हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही कॉफ़ी का सेवन करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह उनके उपचार योजना के अनुकूल है.
Add as Preferred Source on Google

कॉफ़ी के सेवन से लिवर कैंसर का ख़तरा कम हो सकता है. 2019 में हुए एक अध्ययन के निष्कर्षों में यह बात कही गई थी. इसके पहले, साल 2015 में अमेरिका में भी शोधकर्ताओं ने पाया था कि रोज़ाना दो से तीन कप कॉफ़ी का सेवन करने से प्रतिभागियों में हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा और क्रोनिक लिवर रोग होने का जोखिम करीब 38% तक कम हो सकता है. यह दर्शाता है कि कॉफ़ी में मौजूद यौगिक लिवर के स्वास्थ्य को बनाए रखने में सुरक्षात्मक भूमिका निभा सकते हैं.

कॉफ़ी में पाया जाने वाला कैफ़ीन (Caffeine) का सही मात्रा में सेवन फ़ायदेमंद भी होता है. कैफ़ीन के सेवन से ब्लड प्रेशर और हृदय स्वास्थ्य को लाभ मिलता है. साल 2018 में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, प्रतिदिन तीन से पाँच कप कॉफ़ी पीने से हृदय रोग का जोखिम 15% तक कम हो सकता है. इतना ही नहीं, रोज़ाना एक से चार कप कॉफ़ी पीने से दिल की बीमारी के कारण होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आती है. यह कॉफ़ी को एक ऐसा पेय बनाता है जो संतुलित मात्रा में सेवन करने पर हृदय प्रणाली के लिए सुरक्षात्मक हो सकता है.

कॉफ़ी में मौजूद कैफ़ीन (Caffeine) से शरीर की चर्बी कम होती है. इन दिनों फ़ैट बर्निंग सप्लीमेंट्स में भी कैफ़ीन पाया जाता है. कैफ़ीन मेटाबॉलिज्म की दर को 3-11% तक बढ़ा सकता है. यह गुण कॉफ़ी को मोटे व्यक्तियों के फ़ैट को कम करने में असरदार बनाता है. इस प्रकार, संतुलित मात्रा में कॉफ़ी का सेवन आपके वज़न प्रबंधन की योजना में सहायक हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 08:27 IST
homelifestyle
कॉफी लवर्स खुश हो जाएं! हार्ट, ब्रेन से लेकर लिवर तक मिलते हैं ये फायदे…



