4 big bureaucrats will go to chair after SC decision on ED director | ED डायरेक्टर पर ‘सुप्रीम’ फैसले के बाद इन 4 बड़े नौकरशाहों की कुर्सी खतरे में, सभी सरकार के ‘दुलारे’

SC: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां ED निदेशक संजय मिश्र 31 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे। वहीं, मोदी सरकार के और कई बड़े नौकरशाहों पर भी रिटायरमेंट की तलवार लटक रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी निदेशक संजय मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को अवैध करार दे दिया है। ईडी निदेशक के सेवा विस्तार को अवैध बताने के बाद अब सरकार पर दूसरे नौकरशाहों को सेवा विस्तार देने में समस्या हो सकती है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के एक या दो नहीं बल्कि चार नौकरशाहों को सरकार ने एक नहीं दो से तीन सेवा विस्तार दिया है। इसके अलावा उन्हें इस बार भी सेवा विस्तार की उम्मीद थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनके रिटायर होने का रास्ता साफ हो गया है।
किन-किन नौकरशाहों को मिला है सेवा विस्तार
अगर हम ध्यान दें तो पता चलेगा कि सरकार ने अपने पसंदीदा चार नौकरशाहों को बार-बार सेवा विस्तार दिया गया। इनमें कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, रॉ चीफ सामंत गोयल और ईडी निदेशक संजय मिश्रा शामिल हैं।