धर्मेंद्र के साथ काम करने वाले वो 4 सितारे, जिन्होंने रचाई दूसरी शादी, एक तो रहता है दो बीवियों के साथ – vinod khanna mithun chakraborty 4 Bollywood celebrities worked with actor Dharmendra marriage second time salim javed akhtar still living two wives

Last Updated:November 11, 2025, 16:59 IST
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें वेंटिलेटर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म हिट रही. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. धर्मेंद्र ने अपनी निजी जिंदगी में दो शादियां रचाई हैं. दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र के साथ फिल्मों में काम करने वाले 5 सितारों ने भी दो-दो शादियां रचाई हैं. एक बॉलीवुड सितारा तो आज भी दो-दो बीवियों के साथ एक ही छत के नीचे रह रहा है. 
बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के सहनेवाल गांव के हेडमास्टर केवल किशन देओल के घर पर हुआ था. दिलीप कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखी तो हीरो बनने का फैसला कर लिया. 19 साल की उम्र में 1954 में उनके पिता ने प्रकाश कौर से करवा दी. इस बीच फिल्मफेयर मैगजीन एक टेलेंट हंट कॉम्पिटिशन का विज्ञापन देखकर मुंबई आ गए. कई प्रोड्यूसर्स के दफ्तरों के चक्कर काटे. भूख-प्यास सहकर दिन गुजारे. हैंडसम लुक और एक्शन-पैक्ड मूवी से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. देवानंद से लेकर दिलीप कुमार तक धर्मेंद्र की फिजिक, हैंडसम लुक के दीवाने थे. धर्मेंद्र ने अपनी निजी जिंदगी में दो शादियां रचाईं. दिलचस्प बात तो यह है कि धर्मेंद्र के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अन्य सितारों ने भी दो-दो शादियां रचाई हैं. दो सितारे तो आज भी दो-दो बीवियों के साथ एक ही छत के नीचे रह रहे हैं. ये सितारे कौन हैं, आइये जानते हैं…..

सबसे पहले बात करते हैं हीमैन धर्मेंद्र की. धर्मेंद्र ने अपने करियर में हकीकत, अनुपमा, फूल और पत्थर, सत्यकाम, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, चुपके-चुपके, शोले, धरम-वीर, गुलामी, बंटवारा जैसी कई यादगार फिल्मों में अपने अभियन का लोहा मनवाया. धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया था जिसमें से 93 हिट और 49 सुपरहिट रहीं. धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. उनकी लव लाइफ किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, फिर भी वो ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को दिल दे बैठे. दोनों की पहली मुलाकात ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी.

फिल्म ‘शोले’ में रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ लव स्टोरी भी पर्दे के पीछे चल रही थी. बाद में 1980 में धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिए बिना धर्म बदलकर हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली. धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान जबकि हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा रख लिया था. दूसरी शादी के समय धर्मेंद्र चार बच्चों के पिता भी थे. इतना ही नहीं हेमा मालिनी से उम्र में 13 साल बड़े थे. इस शादी से उन्हें दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. हेमा मालिनी शादी के बाद कभी अपनी ससुराल नहीं गई. हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों के साथ रहते हैं. शादी के इतने साल बाद भी हेमा मालिनी और प्रकाश कौर एकसाथ नजर नहीं आईं.

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर बॉलीवुड की चमक-दमक से हमेशा दूर रहती हैं. उनकी दोनों बेटियां अजीता और विजेता भी हमेशा लाइम लाइट से दूर रहीं. सच्चे अर्थों में देखा जाए तो प्रकाश गौर सादगी, गरिमा और धैर्य की प्रतिमूर्ति हैं. धर्मेंद्र ने उनकी तारीफ करते हुए एक बार कहा था, ‘मैंने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी. प्रकाश मेरी जिंदगी की पहली और असली हीरोइन हैं.’ धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की. प्रकाश कौर ने इसके बावजूद अपना परिवार बिखरने नहीं दिया.

धर्मेंद्र के साथ ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘बंटवारा, ‘फरिश्ते’, गुड्डी, सोने पे सुहागा, पत्थर और पायल जैसी फिल्मों में काम करने वाले विनोद खन्ना की निजी जिंदगी विवादों में रही है. पाकिस्तान के पेशावर प्रांत में जन्मे विनोद खन्ना की बॉलीवुड में एंट्री सुनील दत्त ने करवाई थी. 13 अगस्त 1971 को रिलीज हुई फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ विनोद खन्ना ने जब्बर सिंह ठाकुर नाम के एक विलेन का किरदार निभाया था. विनोद खन्ना ने धर्मेंद्र को कड़ी टक्कर दी थी. राज खोसला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से विनोद खन्ना की किस्मत रातोंरात बदली. वो विलेन से हीरो बन गए और सुपरस्टार बने.

एक समय तो उनका स्टारडम अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा था. उन्होंने अमर अकबर एंथोनी और परवरिश फिल्म में अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस ली थी. धर्मेंद्र की तरह सुपरस्टार विनोद ने भी दो शादियां रचाईं. पहली शादी गीतांजलि खन्ना से 1971 में हुई थी और दो बेटे, राहुल और अक्षय खन्ना हुए. 1985 में दोनों में तलाक हो गया. फिर विनोद खन्ना ने 1990 में कविता दफ्तरी से दूसरी शादी की थी. दोनों की निजी जिंदगी में और भी कई समानताएं हैं. धर्मेंद्र ने जहां बीकानेर से 2004 में सांसद चुने गए थे, वहीं विनोद खन्ना ने भी राजनीति में अपना करियर बनाया. गुरुदासपुर सीट से चार बार सांसद चुने गए. उन्होंने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इसी सीट से चुनाव लड़ा.

धर्मेंद्र के साथ गुलामी, जागीर, वतन के रखवाले, इलाका, हमसे ना टकराना, करिश्मा कुदरत का, प्यार का कर्ज, बाजी और लोहा जैसी फिल्मों में नजर आए सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. 16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है, जो बहुत ही कम लोग जानते हैं. मिथुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम बनाया. मिथुन ने 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.

मिथुन ने भी अपनी निजी जिंदगी में दो शादियां रचाई हैं. जब मिथुन स्टार नहीं थे, तब उन्होंने 1979 में हेलेना ल्यूक से शादी रचाई थी. यह शादी चार माह में ही टूट गई थी. मिथुन शादी के बाद भी हेलेना को बहुत ज्यादा टाइम नहीं दे पा रहे थे. मिथुन के दो कजिन भी उनके साथ रहते थे और उनके पैसे खर्च करते थे. इससे हेलेना परेशान रहती थीं. स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में हेलेना ने बताया था कि मिथुन ने उनसे तलाक मांगा था. शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह मिथुन की योगिता बाली से बढ़ती नजदीकियां थीं.<br />1979 में दोनों ने शादी कर ली थी. मिथुन-योगिता की मुलाकात ‘ख्वाब’ फिल्म में हुई थी. दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे थे. शादी के बाद मिथुन और योगिता तीन बेटों के माता-पिता बने. धर्मेंद्र-विनोद खन्ना की तरह मिथुन चक्रवर्ती भी राजनीति में आए. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत टीएमसी से की. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए. राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. बंगाल की राजनीति में सक्रिय हैं.

धर्मेंद्र को सबसे बड़ी पहचान 1975 में आई शोले फिल्म से मिली. इस फिल्म के राइटर सलीम-जावेद की निजी जिंदगी भी धर्मेंद्र के जैसी ही रही. दोनों ने निजी जिंदगी में दो-दो शादियां रचाईं. जावेद अखतर की पहली शादी हनी ईरानी से1972 में हुई थी. ‘सीता और गीता फिल्म के दौरान दोनों को एकदूसरे से प्यार हुआ था. 1984 में उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी से दूसरा निकाह कर लिया था. हनी ईरान ने अपने एक इंटरव्यू में तलाक की वजह पर कहा था कि शायद वो मुझसे कुछ बिल्कुल अलग चाहते थे. हमारे बीच आज भी बहुत प्यार और इज्जत है. जावेद अख्तर के दोस्त सलीम खान को कैबरे क्वीन हेलन से प्यार हो गया था. 1980 में सलीम ने हेलन से शादी कर ली. सलमा खान ने उन्हें अपना लिया. आज पूरा परिवार एक ही छत के नीचे रहता है. शोले फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने भी दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी गीता से हुई थी. 1991 में उन्होंने 17 साल छोटी एक्ट्रेस किरण जुनेजा से शादी की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 11, 2025, 16:59 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र के साथ काम करने वाले वो 4 सितारे, जिन्होंने रचाई दूसरी शादी



