‘4 Cr कम हैं, 40 करोड़ मिलने चालिए थे’, धनश्री के सपोर्ट में उतरीं इंफ्लूएंसर, गोल्डडिगर कहने वालों को लिए आड़े हाथ

Last Updated:March 22, 2025, 13:52 IST
Dhanashree got support of Influencer: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद जहां दुनिया कोरियोग्राफर को ट्रोल कर उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे हैं. वहीं एक इंफ्लूएंसर धनश्री के सपोर्ट में उतनी है. उन्होंने गो…और पढ़ें
इंफ्लूएंसर राधा का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.इंफ्लूएंसर राधा ने धनश्री का समर्थन किया.राधा ने कहा, धनश्री को 40 करोड़ मिलने चाहिए थे.
नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लॉकडाउन में हुआ प्यार, सिर्फ 4 सालों में ही खत्म हो गया. दिसंबर 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और 20 मार्च, 2025 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. तलाक का सेटलमेंट 4 करोड़ 75 लाख की एलिमनी पर हुआ. तलाक के बाद एलिमनी को लेकर अक्सर लड़कियों को ट्रोल किया जाता है. कुछ ऐसा ही धनश्री के साथ भी हुआ. उन्हें लोगों ने गोल्डडिगर तक कह दिया. नेटिजंस को तो छोड़िए खुद युजवेंद्र चहल ने तलाक की सुनवाई पर धनश्री को Be Your Own Suger Daddy वाली टी-शर्ट पहन ताना मार दिया. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच धनश्री को इंफ्लूएंसर का सपोर्ट मिला है.
धनश्री वर्मा को लोग खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. वहीं, उनके सपोर्ट में राधा नाम की इंफ्लूएंसर उतरी हैं. उन्होंने ट्रोल्स की बोलती बंद करते हुए कहा कि एलिमनी में मिली 4 करोड़ तो बहुत कम हैं. उन्हें कम से कम 40 करोड़ मिलने चालिए थे.वो क्यों ये भी उन्होंने साफ किया है.
हारे हुए लोगों को अपने पास मत आने दोराधा ने एक लंबा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- धनश्री वर्मा को टैग करते हुए उन्होंने लिखा- ‘बहन, इन दयनीय हारे हुए लोगों को अपने पास मत आने दो! वे बस इस बात से कड़वे बोल मुंह से निकाल रहे हैं, क्योंकि वे आप जैसे किसी व्यक्ति के साथ नहीं रह सकते!
ट्रोल्स पर साधा निशानाअपने वीडियो में राधा कहती हैं- ‘यह रील उन सभी पुरुषों के लिए है जो युज़ी और धनश्री के चार करोड़ के एलिमनी सेटलमेंट पर अपना दिमाग खो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने युज़ी के फैंस को नहीं बताया कि उनसे एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा और उसे दिया जाएगा. एकमात्र महिला जिसे वे भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं, वह निर्मला सीतारमण हैं’.
युजी को शादी के लिए मजबूर नहीं किया गयाराधा ने कहा, ‘धनश्री को गोल्ड डिगर कहने के बावजूद, युज़ी एक एडल्ट व्यक्ति है. वह राजस्थान की 16 साल की लड़की नहीं है, जिसे किसी अजनबी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया हो. और दूसरी बात, धनश्री खुद कोई गांव का ठाकुर नहीं है जो आपके भाई के घर गई, उसे किडनैप किया और उसे शादी करने के लिए मजबूर किया’.
‘4 करोड़ कम हैं, 40 Cr मिलने चालिए थे’राधा ने अपने वीडियो में आगे कहा, अगर भाई को गोल्ड डिगिंग की इतनी चिंता थी तो उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी और अच्छे स्वभाव का इस्तेमाल करके किसी महिला को आकर्षित क्यों नहीं किया? उन्होंने सभी पर पैसे क्यों नहीं उड़ाए? आम तौर पर, अमीर पुरुषों के लिए लड़कियों को पाने के लिए पैसे फेंकना स्वीकार्य क्यों है, लेकिन लड़कियों के लिए अपनी सुंदरता का उपयोग करके पैसे पाने के लिए नहीं? पर्सनली, मुझे लगता है कि 4 करोड़ रुपये बहुत कम हैं, उसे सारी बदनामी के लिए जो उसे तथाकथित फैंस की वजह से झेलनी पड़रही है. इसके लिए कम से कम 40 करोड़ रुपये होना चाहिए.