फसल काटकर पैदल घर लौट रहे थे 4 किसान, काल बनकर आया डंपर और कुचल डाला, 3 की मौके पर चली गई जान

Last Updated:March 08, 2025, 07:01 IST
Barmer News : बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में तेज रफ्तार डंपर ने चार किसानों को कुचल दिया. इसमें तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों ने नेशनल हाईवे 68 जाम कर दिया.
पुलिस के देरी से पहुंचने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
हाइलाइट्स
बाड़मेर में डंपर ने 4 किसानों को कुचला, 3 की मौत.हादसे के बाद लोगों ने नेशनल हाईवे 68 जाम किया.घायल किसान को धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पत्थरों से भरे एक डंपर ने सड़क किनारे चल रहे चार किसानों को कुचल दिया. हादसे में तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसाना को धोरीमन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. इससे हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई.
जानकारी के अनुसार यह हादसा नेशनल हाईवे नंबर 68 पर लुखु भाखरी के पास हुआ. वहां खेत में जीरे की फसल काटकर घर लौट रहे किसानों को डंपर ने चपेट में ले लिया. हादसे में तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को भगाकर ले गया. बाद में उसे हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गया.
नेशनल हाईवे नंबर 68 को किया जामहादसे की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. धोरीमन्ना थाना पुलिस और गुड़ामालानी पुलिस उपाधीक्षक सुखराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के देरी से पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे नंबर 68 को जाम कर दिया. पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करती रही है लेकिन उनका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ.
किसानों के परिजनों में कोहराम मचापुलिस ने शवों को मौके से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां शनिवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. तीन किसानों की एक साथ मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में बड़े वाहन बेलगाम तरीके से दौड़ते हैं. उन पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है. देर रात एकबारगी मामला शांत हो गया. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 07:01 IST
homerajasthan
फसल काटकर पैदल घर लौट रहे थे 4 किसान, काल बनकर आया डंपर और कुचल डाला