कड़ाके की ठंड में भी खिलेगा रंगों का धमाका! लगाइए ये 5 पौधे और बदल डालिए बालकनी की तस्वीर

Last Updated:December 09, 2025, 12:31 IST
Gardening Tips : भारत की ठंडी जलवायु में भी आपका गार्डन बेजान नहीं दिखेगा! पेटूनिया, पैंसी, गुलदाउदी, गेंदा और कोलियस जैसे खूबसूरत पौधे सर्दियों में भी रंग और खुश्बू बिखेरते हैं. बस थोड़ी देखभाल और सही धूप-पानी से आपकी बालकनी या बगीचा ठंड के मौसम में भी फूलों से भरकर जन्नत जैसा दिखेगा.
सर्दियों में खिलने वाले पौधे भारत की ठंडी जलवायु में रंग और खुश्बू बिखेरते हैं सर्दियों के इन पौधों को लगाकर आप अपने बगीचे या बालकनी को एक रंगीन स्वर्ग में बदल सकते हैं. पेटूनिया, पैंसी, मैरीगोल्ड और कोलियस गमलों में अच्छे से विकसित होते हैं.

पेटूनिया<br />चमकीले रंगों गुलाबी, बैंगनी, सफेद, लाल में उपलब्ध पेटूनिया का पौधा गमलों और हैंगिंग बास्केट दोनों के लिए उत्तम है आपको पूरी धूप और नियमित पानी देना चाहिए जिस्से इसके फूल खूबसूरत दिखते हैं

पैंसी<br />यह ठंड को बर्दाश्त करने वाला मजबूत पौधा है जिसमें चेहरे जैसी आकृतियों वाले फूल खिलते हैं जो देखने में अदभुद लगते हैं यह कम तापमान में भी खिलता रहता है.
Add as Preferred Source on Google

गुलदाउदी<br />यह एक पारंपरिक सर्दियों का फूल वाला पौधा है जिसमें कई रंग और आकार में फूल उपलब्ध होते हैं यह दिवाली और अन्य त्योहारों के लिए लोकप्रिय माना जाता है.

मैरीगोल्ड या गेंदा<br />यह आसानी से उगने वाला, कम देखभाल वाला पौधा है इसमें पीले, नारंगी और लाल रंगों में फूल आते हैं इस पौधे में कीट-विरोधी गुण भी होते हैं.

कोलियस या कोलस<br />यह अपने रंगीन पत्तों के लिए जाना जाता है लेकिन आपको इसे सीधी धूप से बचाना पड़ेगा नहीं तो यह मर सकता है. इसको कटिंग से आसानी से प्रचारित किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 09, 2025, 12:31 IST
homelifestyle
कड़ाके की ठंड में भी खिले रंगों का धमाका! लगाइए ये 5 पौधे और बदलें अपनी बालकनी



