सेम फॉर्मूले पर बनीं 4 फिल्में, तीन निकलीं ब्लॉकबस्टर, एक ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, मालामाल हुए मेकर्स – ajay devgn suniel shetty raveena tandon dilwale mohra 3 action romantic bollywood movies 1994 dominated over Hum Aapke Hain Koun still winning hearts

Last Updated:December 10, 2025, 15:05 IST
Bollywood Top 10 Movie 1994 : बॉलीवुड में हर साल कई जॉनर कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर, साइंस-फिक्शन और एक्शन-रोमांस की फिल्में आती हैं. कई फिल्में सफल होती हैं, कई फ्लॉप हो जाती हैं. 1994 में ऐसी ही 5 फिल्में आई थीं, जो अलग-अलग जॉनर की थीं. इनमें से एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म थी जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. इस फिल्म में एक भी एक्शन सीन नहीं था. यह 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी. इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले और बाद में चार ऐसी एक्शन-रोमांटिक फिल्में भी आईं जिन्हें खूब सराहा गया. इनके गानों के सीन्स-डायलॉग और गीतों का गांव-छोटे कस्बों पर खासा असर देखने को मिला था. ये फिल्में कौन सी थीं, जिनके गाने-हर सीन की यादें जवां दिलों में रुह की तरह समाई हुई हैं, आइये जानते हैं…. 
90 के दशक में 1994 में एक्शन-रोमांटिक फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर बोलाबाला था. इस दौरान एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म का नाम था : हम आपके हैं कौन. 5 अगस्त 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान-माधुरी दीक्षित की अदाकारी ने सबको दीवाना बना लिया था. इस फिल्म में एक भी एक्शन सीन नहीं था. एक्शन-रोमांटिक मूवी के दीवानों को यह मूवी कम पसंद आई थी. ‘हम आपके हैं कौन’ से पहले और बाद में कुछ ऐसी एक्शन-रोमांटिक फिल्में आईं, जो जवां दिलों में हमेशा के लिए बस गईं. ये फिल्में थीं : दिलवाले, मोहरा और क्रांतिवीर.

इन चारों फिल्मों की धूम बॉक्स ऑफिस पर देखी गई थी. 1994 की शुरुआत ही दिलवाले फिल्म से हुई. 4 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी, अजय देवगन-रवीना टंडन की लव स्टोरी, सुनील शेट्टी का एक्शन आज भी 90 के सिनेमाप्रेमियों को भूला नहीं है. दिलवाले मूवी वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई थी. हैरी बाबेजा डायरेक्टर थे. अजय देवगन-रवीना टंडन-सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म में एक्शन-रोमांस-इमोशंस और बेहतरीन म्यूजिक था. नदीम-श्रवण का म्यूजिक और समीर के गीतों का जादू हर किसी के दिल को छू रहा था. फिल्म का एक गाना ‘एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था’ को प्यार में चोट खाए आशिक आज भी गुनगुनाते हैं. स्टोरी करण राजदान की थी. सुनील शेट्टी ने इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के रोल में बहुत ही कमाल की एक्टिंग की थी.

दिलवाले में दिल को कुरेदने वाले गाने, रवीना टंडन की खूबसूरती, बेहतरीन डायलॉग्स से सजी इस फिल्म में परेश रावल ने मामा ठाकुर का रोल निभाया था. 2 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 12 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ‘दिलवाले’ फिल्म का क्लैश आमिर खान के भाई की फैसल खान की ‘मदहोश’ और जैकी श्रॉफ की ‘मिलन’ से हुआ था. दिलवाले की आंधी में दोनों ही फिल्में नहीं टिक पाईं और डिजास्टर साबित हुईं. 1994 में पैसे कमाने के मामले में दिलवाले 9वें स्थान पर थी. दिलवाले में पहले दिव्या भारती को साइन किया गया था. 5 अप्रैल 1993 को उनकी मौत हो जाने पर यह मूवी रवीना टंडन को मिली थी.
Add as Preferred Source on Google

दिलवाले फिल्म से पहले अजय देवगन और रवीना टंडन की कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. दोनों ने पहले ‘दिव्य शक्ति’ में भी काम किया था, यह मूवी भी फ्लॉप हो गई थी. दिलवाले मूवी से जुड़ा एक और दिलचस्प फैक्ट यह भी कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान अजय देवगन-रवीना टंडन के बीच मनमुटाव हो गया था. रवीना ने अजय पर लव लेटर लिखने का भी आरोप लगाया था. अजय देवगन ने भी मीडिया के जरिये रवीना को मनोचिकित्सक के पास जाने की सलाह दी थी. दोनों इस फिल्म के बाद कभी साथ में नजर नहीं आए.

दिलवाले फिल्म जैसा रोमांस-एक्शन आगे चलकर दर्शकों को जुलाई 1994 में रिलीज हुई सुनील शेट्टी-अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा में देखने को मिला था. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी. राजीव राय डायरेक्टर थे. प्रोड्यूसर उनके पिता गुलशन राय थे. कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जिनका एक्शन-डायरेक्शन-गाने-डायलॉग-स्क्रीनप्ले सबकुछ परफेक्ट होता है. मोहरा ऐसी ही फिल्मों में से एक है. वर्षों बाद ऐसी मूवी देखने को मिलती है. फिल्म हर डिपार्टमेंट में बहुत अच्छी थी. विजु शाह का म्यूजिक, आनंद बख्शी के गीत की धूम शहर-गांव-कस्बों में देखने को मिली थी. फिल्म के पॉप्युलर गानों न कजरे की धार, टिप-टिप बरसा पानी, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ आज भी उतने ही कर्णप्रिय लगते हैं. मोहरा फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह थी इसके विलेन के नाम अजीबो-गरीब थे.

दिलवाले की तरह यह फिल्म भी दिव्या भारती कर रही थी. सुनील शेट्टी के साथ उनके कुछ सींस भी शूट किए गए थे. बाद में इसमें रवीना टंडन को लिया गया. मोहरा फिल्म का बजट करीब 4 करोड़ का था और उस समय बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ की कमाई करके यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सुनील शेट्टी ने फिल्म में जो जैकेट पहनी थी, उसका क्रेज युवाओं में खास तौर पर देखने को मिला था. मोहरा की एक और खासियत यह भी इसमें नसीरुद्दीन शाह निगेटिव रोल में थे. मोहरा 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही थी. त्रिदेव और विश्वात्मा के बाद नसीरुद्दीन शाह के साथ राजीव राय की यह तीसरी फिल्म थी.

मोहरा फिल्म के रिलीज होने के 20 दिन बाद 22 जुलाई 1994 में नाना पाटेकर की एक एक्शन-क्राइम फिल्म रिलीज हुई थी. डायरेक्शन-प्रोडक्शन मेहुल कुमार का था. फिल्म में नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी लीड रोल में थे. मेहुल कुमार ने ही तिरंगा फिल्म बनाई थी. वो देशभक्ति की फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. गुजराती सिनेमा का जाना-माना चेहरा रहे हैं. क्रांतिवीर में म्यूजिक आनंद मिलिंद का था. दोनों ही फिल्में 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर दूरदर्शन पर दिखाई जाती थीं. फिल्म का बजट 2.25 करोड़ रुपये था. फिल्म ने करीब 20 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

1994 में आई तिरंगा फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मेहुल कुमार ने क्रांतिवीर बनाने के बारे में सोचा था. क्रांतिवीर जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूटर्स इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में मेहुल कुमार ने फिल्म का ट्रायल शो रखा. ट्रायल शो में नाना की एक्टिंग देखकर डिस्ट्रीब्यूटर्स के होश उड़ गए. उन्हें नाना पाटेकर का रोल बहुत पसंद आया. 40वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में भी इस फिल्म की धूम देखने को मिली थी. क्रांतिवीर को चार फिल्म फेयर अवॉर्ड (बेस्ट एक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट डायलॉग) मिले थे. क्रांतिवीर का नाम ‘मसीहा’ रखा जाना था लेकिन यह टाइटल सुनील दत्त के पास था. फिल्म में नाना पाटेकर के डायलॉग आज भी सोशल मीडिया-रील्स में सुनाई देते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 10, 2025, 13:58 IST
homeentertainment
एक ही साल में रिलीज हुईं 3 रोमांटिक-एक्शन फिल्में, बार-बार देखीं, नहीं भरा मन



