33 साल में सेम टाइटल से बनीं 4 फिल्में, तीन हुईं मैसिव हिट, गदगद हो गए मेकर्स, चौथी का खूब उड़ा मजाक – four bollywood movies with same name amitabh bachchan don film made with same title 3 turn hit one became most infamous movie mithun chakraborty

Last Updated:December 25, 2025, 15:30 IST
Bollywood Superhit Movies with Same Title : वैसे तो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली हर फिल्म का टाइटल अलग होता है. हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अलग नाम से अपनी फिल्म का टाइटल रजिस्टर कराते हैं और उस पर फिल्म बनाते हैं. कई बार तो प्रोड्यूसर किसी दूसरे प्रोड्यूसर से टाइटल उधार लेकर फिल्म बनाते हैं. फिर भी बॉलीवुड में 33 साल में चार फिल्में ऐसी भी बनीं जिनका टाइटल सेम था. सबसे रोचक फैक्ट यह है कि तीन फिल्में जहां सुपरहिट रहीं, वह एक मूवी का आज भी मजाक उड़ाया जाता है. इस फिल्म के एक सीन में तिरंगा झंडा भी उल्टा लगाया गया था. ये फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं… 
वैसे तो हर फिल्म का टाइटल अलग होता है लेकिन बॉलीवुड में समय-समय पर सेम टाइटल से फिल्में बनती रही हैं. यह बात अलग है कि इन फिल्मों की स्टोरी लाइन-सिनेमेटोग्राफी-ट्रीटमेंट बिल्कुल ही अलग था. 33 साल के अंतराल में ऐसी ही चार फिल्में बनाई गईं जिनका टाइटल सेम था. इन चार फिल्मों में से तीन तो सुपरहिट रहीं लेकिन एक फिल्म एवरेज रही. आज इसी फिल्म का सबसे ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है. इन चार फिल्मों में से तीन में दो सुपरस्टार ने काम किया है. यह फिल्म थी : डॉन, जिसे सेम टाइटल से कई बार बनाया गया. यहां तक कि साउथ में भी इस फिल्म को इसी नाम से कई बार बनाया गया. आइये जानते हैं इन फिल्मों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स…..

<br />डॉन का नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन-जीनत अमान की 1978 की फिल्म से जुड़ी यादें दिल में ताजा होने लगती हैं. यह फिल्म 12 मई 1978 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी सुपरहिट रही थी, इसके बनने की कहानी उतनी ही दुखद है. प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी बहुत बड़े सिनेमेटोग्राफर थे. उन्होंने सुनील दत्त-वहीदा रहमान को लेकर एक फिल्म जिंदगी जिंदगी (1972) बनाई थी जो कि फ्लॉप हो गई थी. डायरेक्टर तपन सिन्हा थे. एसडी बर्मन को नेशनल अवॉर्ड मिला था लेकिन नरीमन पर 12 लाख का कर्जा हो गया. उन्हीं दिनों वो मनोज कुमार की फिल्म, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर रहे थे. अमिताभ बच्चन-जीनत अमान-प्राण ने उन्हें एक और फिल्म बनाने का सुझाव दिया. यह भी कहा कि वो फ्री में काम करेंगे. नरीमन ने सलीम-जावेद की मदद ली. दोनों ने उन्हें एक कहानी थमाई जिसका कोई नाम नहीं था. कहानी एक किरदार ‘डॉन’ के बारे में थी. इस कहानी को हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रिजेक्ट कर चुके थे.

चंद्रा बारोट ने डायरेक्शन का जिम्मा संभाला. फिल्म बन ही रही थी कि नरीमन हादसे का शिकार हो गए और उनका निधन हो गया. डायरेक्टर चंद्रा बारोट ने फिल्म को पूरा करने के लिए अपनी बहन से 40 हजार का कर्जा लिया. फिल्म बनकर तैयार हुई लेकिन शुरुआत में पूरे एक हफ्ते तक रिस्पांस नहीं मिला. फिर कुछ ऐसा हुआ कि चमत्कार हो गया. फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. किशोर कुमार-आशा भोसले और अमिताभ बच्चन को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था.
Add as Preferred Source on Google

अमिताभ ने अपना अवॉर्ड प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी को समर्पित किया था. डॉन फिल्म का कहानी शम्मी कपूर की 1962 की फिल्म ‘चाइना टाउन’ से इंस्पायर्ड थी. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शक्ति सामंत थे. प्राण के फिल्म में चोट लग गई थी. वो स्टिक के सहारे चल रहे थे. उनकी चोट को कहानी का हिस्सा बनाया गया. फिल्म का क्लाइमैक्स एक पार्क में नकली कब्रगाह बनाकर किया गया था. कब्रों पर नाम यूनिट के सभी मेंबर के थे. फिल्म बिना प्रमोशन के रिलीज हुई थी. पूरे चार साल मूवी रिलीज हुई थी.

<br />1978 के बाद किसी ने सोचा भी नहीं था इस फिल्म के नाम से एक और फिल्म बनाई जाएगी. मशहूर गीतकार-राइटर जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने यह मुश्किल बीड़ा उठाया. उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर 2006 में ‘डॉन’ फिल्म फिर से बनाई. इसकी मूल कहानी 1978 की डॉन से इंस्पायर्ड थी. डायरेक्शन फरहान अख्तर का था. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी-फरहान अख्तर थे. 2006 में आई डॉन में शाहरुख खान के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल, ईशा कोप्पिकर, बोमन ईरानी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, करीना कपूर और ओम पुरी नजर आए थे. म्यूजिक शंकर-अहसान-लॉय ने तैयार किया था. म्यूजिक बहुत पसंद किया गया था. 15 लाख ऑडियो-वीडियो कैसेट बिके थे. ‘आज की रात’ सॉन्ग बहुत फेमस हुआ था.

<br />फरहा अख्तर ने इस फिल्म की कहानी ऋतिक रोशन को ध्यान में रखकर लिखी थी. उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ जब लक्ष्य मूवी बनाई थी, तब उन्हें अगली फिल्म ‘डॉन’ में कास्ट करने का मन बना लिया था. जब फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हुई तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. उन्होंने शाहरुख खान को फिल्म में साइन किया. इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था. फरहान ने डॉन फिल्म का रीमेक क्यों बनाया, इसका खुलासा करते हुए उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं दिल्ली से ट्रेन में देहरादून जा रहा था. मैं डॉन का बैकग्राउंड म्यूजिक सुन रहा था. जब वो विजुअल मेरे सामने आया जहां बच्चन साहब ट्रेन पकड़ने के लिए पटरियों पर दौड़ते हैं तो मैंने बहन जोया से इसका रीमेक बनाने के लिए कहा. जोया ने कहा कि तुम ग्रेट डायरेक्टर हो, तुम्हीं इस पर फिल्म बनाओ. फिर मैंने इसे मॉडर्न स्टाइल में बनाने का फैसला किया.’

डॉन का टीजर करण जौहर की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ के साथ अगस्त 2006 में रिलीज किया गया था. 20 अक्टूबर 2006 को पूरी दुनिया में 800 स्क्रीन के साथ डॉन फिल्म रिलीज की गई. 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई विदेश में की थी.

फरहान अख्तर ने 2011 में वो कर दिखाया, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. उन्होंने 1978 और 2006 में आई ‘डॉन’ फिल्म के आगे की कहानी दर्शकों के सामने पेश की. डॉन 2 में शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, कुणाल कपूर, अली खान, नवाब शाह, साहिल श्रॉफ, लारा दत्त और ओम पुरी जैसे सितारे नजर आए थे. स्टोरी फरहान अख्तर-अमित मेहता ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले अमित मेहता का था. डायलॉग फरहान अख्तर ने लिखे थे. डायरेक्शन फरहान अख्तर का था. फिल्म को रितेश सिधानी, फरहान अख्तर और शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था.

डॉन 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म के कैरेक्टर 1978 की डॉन पर ही बेस्ड थे. म्यूजिक शंकर अहसान लॉय का था. गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे. डॉन 2 को बनाने की घोषणा 2007 में हुई थी लेकिन शाहरुख खान के कंधे में चोट के चलते फिल्म 4 साल में तैयार हुई. डॉन 2 में शाहरुख खान का रोल निगेटिव था. इससे पहले वो डर-बाजीगर-अंजाम फिल्म में निगेटिव रोल्स कर चुके थे. 76 करोड़ के बजट में बनी डॉन 2 ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.

मिथुन चक्रवर्ती ने 90 के दशक में ऊटी फैक्ट्ररी में कई कम बजट की फिल्में बनाईं. उन्होंने धर्मेंद्र-अमिताभ की कई सुपरहिट फिल्मों के सेम टाइटल से बनी फिल्मों में काम किया है. मिथुन दा ने 1995 में ‘द डॉन’ फिल्म में काम किया. यह उस समय की काफी स्टाइलिश फिल्म थी. फिल्म के एक्शन सीन का आज जमकर मजाक उड़ाया जाता है. फिल्म के एक्शन सीन बेहद फनी थे. फिल्म के एक सीन में डायरेक्टर-एडिटर से बहुत बड़ी गलती हुई थी. फिल्म के एक सीन में तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ था. द डॉन फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा सोनाली बेंद्रे, जुगल हंसराज, आसिफ शेख, प्रेम चोपड़ा, कादर खान और सदाशिव अमरापुरकर नजर आए थे. फिल्म 28 अप्रैल 1995 को रिलीज हुई थी.

द डॉन फिल्म को आनंद एस. बर्धन ने फिल्म को लिखा था. फारुख सिद्दिकी ने इसे डायरेक्ट किया था. फारुख सिद्दिकी ने इससे पहले ‘जिगर’, ‘विजयपथ’ को डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूसर सलीम अख्तर थे. म्यूजिक दिलीप सेन-समीर सेन का था. फिल्म के एक गाने ‘देखा जो तुम्हें दिल ये बेकरार हो गया, ओ जाने जाना हमको तुमसे प्यार हो गया’ की धुन गोविंदा-करिश्मा कपूर की 1994 की फिल्म ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ में सुनने को मिली थी. 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी. उस दौर में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में सिनेमाघरों में फ्लॉप हो जाती थीं लेकिन छोटे-शहरों में डीवीडी से बहुत कमाई करती थीं. छोटे शहरों के दर्शकों को ही ध्यान में रखकर ये फिल्में बनाई जाती थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 25, 2025, 15:27 IST
homeentertainment
33 साल में सेम टाइटल से बनीं 4 फिल्में, तीन हुईं हिट, चौथी का खूब उड़ा मजाक



