4 गर्लफ्रेंड, 2 पत्नियां और बेशुमार शौहरत, फिर भी औलाद के लिए तरसता रहा हीरो
मुंबई. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर ‘दिलीप कुमार’ (Dilip Kumar) को 2 बार पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. दिलीप कुमार, बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता जिन्हें भारतीय सिनेमा को आम लोगों तक पहुंचाने का श्रेय जाता है. पद्म भूषण, पद्म विभूषण और 9 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाले दिलीप कुमार के नाम ही आज तक 1 साल में सबसे ज्यादा हिट देने का रिकॉर्ड दर्ज है. बॉलीवुड में दिलीप कुमार की शौहरत और एक्टिंग पर लाखों लड़कियां फिदा थीं. इतना ही नहीं अपने दौर की 3 खूबसूरत हीरोइन्स का दिल भी दिलीप कुमार के लिए धड़का करता था. 4 गर्लफ्रेंड, 2 पत्नियां और बेशुमार दौलत के बाद भी दिलीप कुमार ताउम्र औलाद के लिए तरसते रहे. स्टार्डम के मुहाने पर पहुंचने वाले दिलीप कुमार को औलाद की टीज मरते दम तक रही. दिलीप कुमार के निधन पर मुंबई में जनसैलाब उमड़ा था. दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री भी शामिल होने पहुंचे थे. दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में एक विशाल जनसैलाब उन्हें विदाई देने आया था.