Rajasthan
फसल बचेगी, पैदावार बढ़ेगी….गर्मी से सूख रही फसल? अपनाएं ये टिप्स और बचाएं अपनी खेती, जानें तकनीक

05
अगर हम सुबह की बजाय दोपहर में सिंचाई करें, तो पानी वाष्पीकरण से भाप बन जाता है और जड़ों को पानी का फायदा नहीं मिल पाता. वहीं, कई किसान देर रात को सिंचाई करते हैं, जिससे पहले से ही मिट्टी सूखी हो जाती है और रात को पानी देने से मिट्टी रातभर गीली रहती है. इससे फसलों में गीलापन हो जाता है और फसलों को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में अगर किसान अपने पौधे और फसल को बचाना चाहते हैं, तो वह सुबह के समय सिंचाई करें. यही एकदम सही तरीका है जिससे फसलों की लाइफलाइन बढ़ सकती है.