Politics
4 Indian parties in the world’s 10 largest political parties | दुनिया की 10 सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टियों में 4 भारतीय पार्टियां, जानिए पहले नंबर पर कौन?

World 10 largest Political Parties: इस समय विश्व में किस पार्टी के पास कितने सदस्य हैं इसको लेकर World of statistics ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है।
यूं तो राजनीति में कोई भी दल खुद को किसी दूसरे दल से ताकत में कम नहीं समझते हैं। लेकिन जब हम राजनीतिक पार्टियों के पास सदस्यों की बात करते है तो किसी के पास क्लियर डाटा नहीं हैं। इस समय विश्व में किस पार्टी के पास कितने सदस्य हैं इसको लेकर World of statistics ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में दुनिया के 10 सबसे बड़ी पार्टियों के बारे में बताया गया है।
टॉप 10 में भारत की 4 पार्टियां
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि World of statistics की तरफ से जारी रिपोर्ट में दुनिया की 10 सबसे बड़ी पार्टियों में से 4 हमारे देश भारत से है। और इनमें से तीन पार्टियां किसी न किसी राज्य में सरकार चला रही हैं।