World
4 missing children in Amazon after plane crash have not been found yet | एमेज़ॉन के जंगल में प्लेन क्रैश के बाद लापता हुए बच्चों में मिलने की खबर निकली गलत, कोलंबिया के राष्ट्रपति ने की पुष्टि
जयपुरPublished: May 19, 2023 01:18:43 pm
Update On Missing Children In Colombia’s Amazon: कल ही खबर सामने आई थी कि कोलंबिया के एमेज़ॉन जंगल में प्लान क्रैश के बाद लापता हुए 4 बच्चे मिल गए हैं। पर अब इस खबर को गलत बताया गया है।
Amazon forest in Colombia
कोलंबिया (Colombia) के एमेज़ॉन (Amazon) फॉरेस्ट (जंगल) में 1 मई को एक खतरनाक हादसा हुआ था। एमेज़ॉन के जंगल में 1 मई को एक प्लेन क्रैश हो गया था। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। साथ ही 4 बच्चे इस क्रैश के बाद लापता हो गए थे जिन्हें ढूंढने की कोशिश जारी थी। पर कल ही खबर आई थी कि इन चारों बच्चों को ढूंढ लिया गया है। अब आज इस पूरे मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।