गैंगस्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड 4 फिल्में, दो निकलीं सुपरहिट, तीसरी ने जीते 6 नेशनल अवॉर्ड – Amitabh Bachchan deewar Sanjay dutt vaastav ghatak 4 bollywood movies based on Gansgter real life two turn superhit third won 6 national awards

Last Updated:December 13, 2025, 15:43 IST
Bollywood movies based Real life Gangsters : रणवीर सिंह-अक्षय कुमार की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अक्षय कुमार ने कराची के ल्यारी के रहमान डकैत गैंगस्टर का किरदार निभाया है. उनके रोल की बहुत तारीफ हो रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. अब तक 240 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. बॉलीवुड में इससे पहले भी गैंगस्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्में तहलका मचा चुकी हैं. 25 साल के अंतराल में ऐसी पांच फिल्में रिलीज हुईं, जो गैंगस्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड थीं. इनमें से एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट, एक हिट, एक सेमीहिट रही. एक फ्लॉप होकर भी छा गई और 8 नेशनल अवॉर्ड जीते. ये फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं…. 
बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर की लाइफ पर फिल्में बनाने का चलन बहुत पुराना है. गैंगस्टर की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड होकर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन फिल्मों को दर्शकों ने बड़े चाव से देखा. सिनेमाघरों से निकलने के बाद भी गैंगस्टर के किरदार दर्शकों के मन-मस्तिष्क पर छाए रहे. इन दिनों धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना छाए हुए हैं. उन्होंने ल्यारी के रहमान डकैत गैंगस्टर का किरदार निभाया है. बॉलीवुड में 25 साल के अंतराल में ऐसी 5 फिल्में जो गैंगस्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड थीं. ये फिल्में थीं : दीवार, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, घातक, वास्तव और गॉड मदर. आइये जानते हैं इन फिल्मों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स…

सबसे पहले बात करते हैं आइकॉनिक फिल्म दीवार की जो 24 जनवरी 1975 को सिनेमाघरों में आई थी. दीवार फिल्म को हिंदी सिनेमा की 100 मस्ट वॉच फिल्म में माना जाता है. कहा जाता है कि यह फिल्म हर किसी को जीवन में एक बार देखनी चाहिए. फिल्म का दो डायलॉग ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’ और ‘मेरे पास मां है’ आज भी हर किसी की जुबान पर रहते हैं. दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, निरूपा रॉय, नीतू सिंह, परवीन बॉबी, इफ्तिखार खान, मदन पुरी, सत्येन कप्पू और मनमोहन कृष्ण जैसे सितारे भी नजर आए थे. आरडी बर्मन का म्यूजिक बहुत खास था. ‘कह दूं तुम्हें, या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है’ आज भी लोग गुनगुनाते हैं. 1973 में प्रकाश मेहरा की ‘जंजीर’ के बाद अमिताभ बच्चन की यह दूसरी फिल्म थी जिसने बिग बी के स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया. अमिताभ रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. दीवार फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था. आज यह फिल्म कल्ट क्लासिक का स्टेटस पा चुकी है.

‘दीवार’ फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की लाइफ से इन्स्पायर्ड मानी जाती है. फिल्म के सीन-कहानी और हाजी मस्तान की लाइफ में समानताएं हैं. हाजी मस्तान ने भी मझगांव डाकयार्ड में कुली के तौर पर अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. पठान गैंग के खिलाफ मोर्चा लिया था. ‘दीवार’ फिल्म में विजय वर्मा भी यही करता है. फिल्म के प्रीमियर के दौरान सबने इसे फ्लॉप करार दिया था लेकिन जब मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इतिहास रच दिया. 100 हफ्तों तक चलने वाली इस फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 1975 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर थी. प्रोड्यूसर गुलशन राय ने राजेश खन्ना को साइन किया था लेकिन सलीम-जावेद अमिताभ को लेने पर अड़ गए थे. सलीम खान ने अपने एक इंटरव्यू में पूरा किस्सा बताया था.
Add as Preferred Source on Google

दीवार फिल्म के 1975 में आई थी. इस फिल्म के रिलीज होने के पूरे 21 साल बाद 15 नवंबर 1996 में सिनेमाघरों में एक फिल्म आई थी जो गैंगस्टर की लाइफ पर बेस्ड थी. इस फिल्म का नाम था : घातक. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था. एक्शन से भरपूर यह फिल्म कल्ट मूवी का स्टेट्स ले चुकी है. सनी देओल-अमरीश पुरी-मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल थे. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि विलेन डैनी डेन्जोंगपा का किरदार मुंबई गैंगस्टर अशरफ पटेल उर्फ ताट्या पटेल की लाइफ पर बेस्ड था जो मीरा रोड-भयंदर क्षेत्र में अपना गैंग ऑपरेट करता था. ताट्या पटेल के खिलाफ 30 से भी ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. उसका पूरे परिवार के खिलाफ 192 से ज्यादा केस दर्ज हैं. ताट्या पटेल फिलहाल जेल में है. अशरफ पटेल के परिवार के सदस्य आसिफ, अंजुम, बिलाल, कमील, गुलशन, आरिफ, तासे उर्फ अप्पा के खिलाफ थाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हैं. फिल्म में कात्या के 7 भाई दिखाए गए हैं.

फिल्म में अमरीश पुरी विलेन नहीं थे. अमीर पुरी-सनी देओल के बीच इमोशनल फिल्म थे. दोनों का प्यार देखकर दर्शकों के दिल भीग गए थे. डायलॉग राजकुमार संतोषी और श्याम गुप्ता ने लिखे थे. सनी देओल का एक डायलॉग ‘ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकार आकार बदल देता है. ये ताकत खून पसीने से कमाई हुई रोटी की है. मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं’ सिनेमाघरों में तालियों की गूंज भर देता था. 6.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के दौरान राजकुमार संतोषी और सनी देओल के बीच मनमुटाव हो गया और दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. घातक की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है. घातक फिल्म को तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे.

1999 में लेडी डॉन की लाइफ पर बेस्ड एक ऐसी फिल्म आई जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रही थी लेकिन टीवी-यूट्यूब पर यह मूवी सुपरहिट रही. फिल्म अपनी कहानी के लिए जानी जाती है और कल्ट मूवी का स्टेटस ले चुकी है. इस मूवी ने 6 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. फिल्म गुजरात के पोरबंदर इलाके से ताल्लुक रखने वाली संतोख बेन की लाइफ पर बेस्ड थी. नाम था गॉडमदर जिसमें लीड रोल शबाना आजमी ने निभाया था. विनय शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी के अलावा, मिलिंद गुनाजी, निर्मल पांडेय और गोविंद नामदेव, रीमा सेन और शरमन जोशी अहम भूमिकाओं में थे. म्यूजिक विशाल भारद्वाज का था. गाने जावेद अख्तर ने लिखे थे. कहानी विनय शुक्ला ने ही लिखी थी. संतोक बेन को लोग लेडीकिलर के नाम से बुलाते थे. संतोक बेन ने जुर्म की दुनिया में पूरी ठसक के साथ अपना नाम कमाया और पोरबंदर से वह पहली महिला विधायक भी बनी. 2.25 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 3.10 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन टीवी-यूट्यूब पर खूब पसंद की गई.

संतोक बेन ने 1980 से पति की मौत का बदला लेने और अपने बच्चों की सलामती के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखा था. संतोक बेन के पति शरमन मुंजा जडेजा महारजा मिल में मजदूर हुआ करता था. शरमन मुंजा ने लोकल गैंगस्टर देबू बाघेरा मर्डर किया और जुर्म की दुनिया का बादशाह बन गया. 1986 में पोरबंदर के एक लोकल गैंगस्टर कालिया केशव ने पुरानी रंजिश के चलते शरमन गुंजा की हत्या करवा दी. संतोक बेन ने मेहर समुदाय साथ अपना गैंग बनाया. लेडी डॉन संतोक बेन ने पति की मौत का बदला लेने के साथ-साथ कालिया केशव गैंग को नेस्तनाबूत कर दिया. लोग उसे गॉडमदर के नाम से पुकारने लगे. 1990 में जनता दल के टिकट से विधायक बन गई. 1996 में संतोक बेन को पहली बार गिरफ्तार किया गया. 2005 में एक बीजेपी पार्षद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 2006 में ही उसके बेटे करण भाई जडेजा ने अपनी भाभी रेखा का मर्डर कर दिया. जनवरी 2007 में उसके भतीजे की भी हत्या कर दी गई. संतोक बेन के बेटे कांधल जाडेजा कुटियाना सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं.

1999 में गैंगस्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड एक और फिल्म आई थी. नाम था : वास्तव – द रियल्टी. यह एक एक्शन-क्राइम फिल्म थी जिसे 7 अक्टूबर 1999 को रिलीज किया गया था. फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया था. बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म थी. डायलॉग्स इम्तियाज हुसैन ने लिखे थे. फिल्म में संजय दत्त, नम्रता शिरोडकर, दीपक तिजोरी, मोहन जोशी, शिवाजी सटाम, रीमा लागू, परेश रावल और संजय नारवेकर जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म में संजय दत्त ने रघुनाथ उर्फ रघु नामदेव शिवाकर का किरदार निभाया था. उनकी रियल एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. संजय नारवेकर ने डेढ़ फुटिया का किरदार में शानदार एक्टिंग की थी. म्यूजिक जतिन-ललित का था. गीत समीर ने लिखे थे. फिल्म का एक गाना ‘मेरी दुनिया है तुझमें कहीं’ पॉप्युलर हुआ था.

फिल्म की कहानी मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की लाइफ पर बेस्ड मानी जाती है. मुंबई के एक साधारण से परिवार का लड़का हालात के आगे मजबूर होकर कैसे अपराध के दलदल में फंस गया, फिल्म इस कहानी को शिद्दत के साथ पर्दे पर दिखाती है. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखिल्जे था. परिवार के साथ मुंबई के चेंबूर के तिलक नगर में रहता था. राजेंद्र सदाशिव शंकर सिनेमा के बाहर ब्लैक में टिकट बेचा करता था. पुलिस ने कालाबाजारी रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. राजेंद्र सदाशिव ने पुलिसकर्मी से लाठी छीनी और उसे पीट दिया. जेल से लौटा तो गैंगस्टर राजन नायर उर्फ बड़ा राजन की गैंग ज्वाइन कर ली. 1982 में पठान भाइयों ने बड़ा राजन की हत्या कर दी तो गैंग की कमान राजेंद्र सदाशिव के हाथ में आ गई. यहीं से उसका नाम छोटा राजन पड़ गया. वास्तव – द रियल्टी को छोटा राजन के भाई दीपक निखिल्जे ने प्रोड्यूस किया था. दीपक रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े हैं. 2004-2009 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

वास्तव फिल्म का बजट 7.5 करोड़ था और मूवी ने 20 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सेमी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म को 8 IMDB रेटिंग मिली हुई है. फिल्म का लास्ट सीन दिल को झकझोर देने वाला था. पूरी फिल्म में यह सीन सबसे ज्यादा देखा गया. फिल्म में मोहनीश बहल और उनकी रियल लाइफ पत्नी एकता सोहनी ने हस्बैंड-वाइफ का किरदार निभाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 13, 2025, 15:43 IST
homeentertainment
गैंगस्टर पर बेस्ड 4 फिल्में, दो हुईं सुपरहिट, तीसरी ने जीते 6 नेशनल अवॉर्ड



