Tech
वॉट्सऐप में पिछले महीने आए 4 नए फीचर, सभी एक से बढ़कर एक, जानिए सबका यूज

दूर रहते हुए भी एक-दूसरे से बात करने का सबसे सुविधाजनक तरीका वॉट्सऐप है. यदि आप बोलकर बात नहीं भी कर सकते तो टेक्स्ट चैटिंग कर सकते हैं. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी ने इस चैट टूल को लगातार अपडेट किया है और कई जरूरी फीचर जोड़े हैं. पिछले महीने (फरवरी 2024) में भी कंपनी ने 4 अहम फीचर वॉट्सऐप में जोड़े हैं.