4 Out of 5 Indians think AI will change their style of work | 5 में से 4 भारतीय पेशेवरों का मानना है AI उनके काम करने के तरीके को बदल देगा

जयपुरPublished: Sep 14, 2023 07:33:39 pm
भारत में लगभग हर पांच में से चार पेशेवरों का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) (AI) उनके काम करने के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा, जबकि 10 में से 8 पेशेवरों का मानना है कि एआई के परिणामस्वरूप अगले साल उनकी नौकरियों में ‘महत्वपूर्ण’ बदलाव आएगा। पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एआई ने पेशेवरों के बीच कुछ अनिश्चितता पैदा कर दी है।
AI
भारत में लगभग हर पांच में से चार पेशेवरों का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) (AI) उनके काम करने के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा, जबकि 10 में से 8 पेशेवरों का मानना है कि एआई के परिणामस्वरूप अगले साल उनकी नौकरियों में ‘महत्वपूर्ण’ बदलाव आएगा। पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एआई ने पेशेवरों के बीच कुछ अनिश्चितता पैदा कर दी है। जहां 60 प्रतिशत पेशेवर अभिभूत महसूस कर रहे हैं, वहीं 39 प्रतिशत चिंतित हैं कि वे कार्यस्थल में एआई के विकास के साथ तालमेल नहीं बिठा पाएंगे।