4 terrorists killed in Kashmir’s Kupwara as security forces foil infiltration bid | जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया
नई दिल्लीPublished: Jun 23, 2023 11:37:59 am
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है।
security forces
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों में आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में जवानों चुन चुनकर उनको निशाना बना रहे है। घाटी में सेना के जवानों को शुक्रवार एक बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को ढेर कर दिया। कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 4 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पीओके की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है। कश्मीर सुरक्षाबलों ने ऐसे समय में आतंकवादियों के खिलाफ यह एक्शन लिया है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं।