1 ही गाने में 4 दिग्गजों ने मिलाए थे सुर, मोहम्मद रफी-किशोर कुमार-मुकेश-लता मंगेशकर, कायम की थी बड़ी मिसाल

हिंदी सिनेमा का वो मशहूर गाना, जिसमें चार बड़े दिग्गजों ने पहली और आखिरी बार मिलाए थे सुर. वो गाना है साल 1977 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म ‘अमर अखबर एंथोनी’का हिट गाना ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें…’. यह गाना फिल्म के लीड एक्टर्स पर फिल्माया गया था और खास बात यह है कि इसे दिग्गत मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश और लता मंगेशकर ने साथ गाया था. यह पहला और आखिरी मौका था, जब ये चारों दिग्गज एक साथ किसी गाने में अपनी आवाज दिए थे. अमिताभ के लिए किशोर दा, विनोद खन्ना के लिए मुकेश, ऋषि कपूर के लिए रफी साहब और शबाना, नीतू और परवीन के लिए लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. चारों ने मिलकर एक बड़ी मिसाल कायम की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
1 ही गाने में 4 दिग्गजों ने मिलाए थे सुर, मोहम्मद रफी-किशोर कुमार-मुकेश-लता



