4 जवान दोस्तों की एक साथ मौत से कांप उठा बीकानेर, सुनसान रात में गूंज उठी ‘चित्कारें’, टूट गए घरवाले

Last Updated:March 02, 2025, 11:55 IST
Bikaner News : बीकानेर में शनिवार रात को हुए सड़क हादसे में एक साथ चार जवान दोस्तों की मौत हो गई. ये चारों एक ही गांव के रहने वाले थे. इनमें दो सगे भाई शामिल थे. एक ही गांव के चार जवान युवकों की एक साथ मौत हो ज…और पढ़ें
चारों दोस्त एक ही गांव के रहने वाले थे.
हाइलाइट्स
बीकानेर में सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौतहादसे में दो सगे भाई भी शामिल थेस्कॉर्पियो चालक फरार, पुलिस ने केस दर्ज किया
बीकानेर. बीकानेर में चार जवान दोस्तों की सड़क हादसे में एक साथ मौत हो गई. यह हादसा नाल थाना इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर शनिवार देर रात को हुआ. हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई और चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में मारे गए चारों दोस्त एक की गांव के थे. इनमें दो सगे भाई थे. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया. रविवार को सुबह उनके गांव में चूल्हे तक नहीं जले.
नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि हादसा रात करीब 2 बजे नाल रोड पर हुआ. वहां तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ने दो बाइकों पर सवार चार लोगों को एक साथ पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चौथे ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये लोग नाल बड़ी गांव के रहने वाले थे और केटरिंग का काम करते थे.
बीकानेर से गांव जा रहे थे चारोंये लोग रात को बीकानेर में काम करके दो बाइक से वापस से अपने गांव नाल बड़ी जा रहे थे. दोनों बाइक पर दो-दो लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. हादसे में दोनों बाइक्स के बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर थाने में रखवाया है. मृतकों में राहुल मेघवाल, गोवर्धन मेघवाल, कोजूराम मेघवाल और ओमप्रकाश मेघवाल शामिल है.
पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपेपुलिस ने मृतकों के परिजनों से रिपोर्ट पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में स्कॉर्पियों मालिक को भी नामजद किया गया है. रविवार को सुबह चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. गाड़ी चालक की भी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक गांव के चार जवान युवकों के शव साथ आने से ग्रामीणों की आंखों से आंसू निकल पड़े.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 11:55 IST
homerajasthan
4 जवान दोस्तों की एक साथ मौत से ‘कांप’ उठा बीकानेर, टूट गए घरवाले