4 युवकों की थी 14 साल की लड़की पर गंदी नजर, उठाकर झोंपड़ी में ले गए और टूट पड़े उस पर, नरक बना डाली जिंदगी

Last Updated:March 03, 2025, 10:05 IST
Churu News : चूरू जिले में चार युवकों ने 14 साल की छात्रा से गैंगेरप कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर डाली. आरोपी काफी समय से छात्रा पर गंदी नजर रख रहे थे. वे उसका बाइक पर अपहरण कर एक खेत में बनी झोंपड़ी में ले गए और उ…और पढ़ें
वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता के सिर के बाल
भी काट दिए.
हाइलाइट्स
चूरू में 14 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला.चार युवकों ने लड़की का अपहरण कर खेत में गैंगरेप किया.पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.
चूरू. चूरू के रतननगर थाना इलाके में 14 साल की आठवीं कक्षा की छात्रा के अपहरण और गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के दादा की रिपोर्ट पर महिला थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल राजकीय भरतिया अस्पताल में करवाया है. परिजनों को पीड़िता एक खेत में बनी झोपड़ी में बेसुध हालत में मिली थी. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग का अपहरण किया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने वारदात के बाद पीड़िता का सिर मूंड दिया.
केस की जांच कर रहे डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि रतननगर थाना इलाके की रहने वाली पीड़िता के दादा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2025 को उनकी पोती घर से बाहर कुछ सामान लाने गई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई. इस बीच उन्हें पता चला कि कुछ लड़के उसे मोटरसाइकिल पर अगवा कर रतननगर देपालसर रोड की तरफ ले गए हैं. वहां जाकर तलाश करने पर उन्हें वह एक खेत में स्थित झोपड़ी में बेसुध हालत में मिली.
आरोपी कई दिनों से कर रहे थे पीड़िता का पीछापीड़िता ने बताया कि विक्की राव, आदित्य मीणा, विकास और एक अन्य युवक पिछले कुछ दिनों से स्कूल जाते वक्त उसका पीछा कर रहे थे. आरोपी धमकी देते थे कि जैसा हम कहें वैसा करो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. 1 मार्च को चारों युवक जान से मारने की धमकी देकर जबरन उसे एक खेत में बनी झोपड़ी में ले गए. वहां उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसके सिर के बाल काट दिए और उसे जातिसूचक गालियां दी.
पीड़िता सदमे में और उसका परिवार खौफ में आयापीड़िता के बयान और उसके दादा की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ बीएनएस और पोक्सो की संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वारदात के बाद से पीड़िता सदमे में और उसका परिवार खौफ में है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 10:05 IST
homerajasthan
युवकों की थी 14 साल की लड़की पर गंदी नजर, उठाकर झोंपड़ी में ले गए और टूट पड़े