नहाती हुई 19 साल की लड़की का 4 युवकों ने बनाया वीडियो, फिर शुरू किया ‘एय्याशी’ का गंदा खेल, तबाह कर दिया सबकुछ

Last Updated:April 06, 2025, 08:27 IST
Dausa News : दौसा में चार लड़के एक जवान लड़की के पीछे पड़ गए. इन लड़कों ने इस लड़की का नहाते हुए का अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. चारों युवकों ने लड़की से कई बार रेप और गैंगरे…और पढ़ें
आरोपी बीते दो महीने से पीड़िता के पीछे पड़े थे.
हाइलाइट्स
दौसा में 19 साल की लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया.चार युवकों ने लड़की से कई बार गैंगरेप और रेप किया.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.
दौसा. दौसा जिले के सदर थाना इलाके में चार युवकों ने 19 साल की एक लड़की की जिंदगी को नरक बनाकर रख दिया. इन युवकों ने इस लड़की का नहाते हुए का अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में उस वीडियो के बूते लड़की को अपने इशारों पर नचाने लगे. युवकों ने फरवरी से 3 अप्रैल तक पीड़िता के साथ कई बार गैंगरेप और रेप किया. आखिरकार थकहार पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और अपनी पीड़ा बताई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
केस की जांच एससी-एसटी के पुलिस उपाधीक्षक मनोहर लाल मीणा को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा लिया है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में आरोपी उसे ब्लैकमेल कर पिछले कई महीनों से गैंगरेप कर रहे थे.
आरोपी उसे डरा-धमकाकर आए दिन अपने पास बुलाते लगेइन आरोपियों ने बीते फरवरी माह में उसका नहाते हुए का न्यूड वीडियो बना लिया था. उसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. आरोपी उसे डरा-धमकाकर आए दिन अपने पास बुलाते थे. उसके बाद बारी-बारी से उससे रेप करते. आरोपी बीती फरवरी से 3 अप्रैल तक कई बार उसके साथ रेप कर चुके हैं.
नित नई डिमांड से पीड़िता की जिंदगी हो गई बर्बादआरोपियों की नित नई डिमांड से पीड़िता की जिंदगी बर्बाद हो गई. लंबे समय तक वह आरोपियों के डर से पुलिस के पास जाने से कतराती रही. उसे लगा कि यह सिलसिला थम जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पीड़िता की चुप्पी और डर को आरोपियों ने अपना हथियार बना लिया और अपनी मांगों की फेहरिस्त और लंबी कर दी. आखिरकार लड़की हिम्मत करके शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंची और चुप्पी तोड़ी. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
नहाती हुई 19 साल की लड़की का 4 युवकों ने बनाया वीडियो, फिर शुरू कर दी एय्याशी