पिकनिक स्पॉट पर रील बना रहे थे 4 युवक, फिर अचानाक मची चीख-पुकार, जानें फिर क्या हुआ
बरसात के मौसम में कुछ लोग पिकनिक बनाने के लिए पानी भरी हुई जगह या फिर झरने जैसे स्थलों पर पहुंच जाते हैं. वहां मोबाइल से फोटो क्लिक करने या रील बनाने के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. इस वजह से कई बार वे तेज पानी के बहाव में भी बह जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग पानी के तेज बहाव में बहते हुए नजर आ रहे हैं. गनीमत यह रही कि वहां पर लगी सुरक्षा चेन को उन लोगों ने पकड़ लिया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने सभी को बचा लिया.
मेनाल पिकनिक स्पॉट का मामला
कोटा से 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मेनाल पिकनिक स्पॉट पर कुछ लोगो पिकनिक मनाने गए थे. वहां पर पानी के तेज बहाव में सेल्फी और रील बनाने लगे. चारों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. वहां पर लगी सुरक्षा चेन पकड़ ली.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मौके पर मौजूद स्थानीय लोग ओर सेल्फ डिफेंस के कर्मचारियों ने इन चारों लोगों को पानी से बाहर निकाला. यह वीडियो तीन से चार दिन पुराना है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि हफ्ता पर पहले ही 5 तारीख के दिन यहां एक युवक भीलवाड़ा से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था.
वह बीच बहाव में फोटो और रील बनाने के चक्कर में गया जहां वह बहता हुआ चला गया. उसने सुरक्षा चेन काफी देर तक पकड़ कर रखी लेकिन पानी के तेज बहाव में उसके हाथ छूट गए और वह डेढ़ सौ फीट झरने से नीचे गिरा जिससे उसकी मौत हो गई.
Tags: Local18, News 18 rajasthan, live rajasthan
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 11:51 IST