40 Kg Drugs Worth 80 Crore Seized, 1 Arrested.

Last Updated:December 20, 2025, 08:23 IST
Barmer News: बाड़मेर के केरली गांव में पुलिस ने 80 करोड़ की एमडी ड्रग्स और लैब पकड़ी है. तस्कर घरेलू उपकरणों से नशा तैयार कर केक के डिब्बों में सप्लाई कर रहे थे. मुख्य आरोपी मोटाराम फरार है, जबकि उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर में 80 करोड़ की ड्रग्स बरामद: ढाणी में चल रही थी एमडी बनाने की फैक्ट्री
बाड़मेर: बाड़मेर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है. पिछले 18 महीनों में एमडी ड्रग (MD Drugs) के खिलाफ यह तीसरी और अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस ने एक रिहायशी ढाणी में संचालित गुप्त प्रयोगशाला का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में ड्रग्स, कच्चा माल और उपकरण जब्त किए हैं. इस कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने न्यूज़ 18 राजस्थान से बातचीत में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के केरली गांव में यह अवैध कारोबार चल रहा था. जांच में बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. तस्करों ने शक से बचने के लिए बड़ी मशीनों के बजाय घरेलू उपकरणों का सहारा लिया था. ड्रग्स बनाने के लिए केमिकल्स को मिक्स करने में दही से मक्खन निकालने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. आरोपी रसायनों को निश्चित तापमान पर गर्म कर मकान की छत पर सुखाते थे. पुलिस के पहुँचने से पहले ही तैयार ड्रग्स को केक के डिब्बों में पैक कर सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी.
करोड़ों का माल और लग्जरी गाड़ियां जब्तपुलिस ने मौके से लगभग 40 किलो एमडी ड्रग बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. इसके अलावा ड्रग बनाने के काम आने वाले डी-फ्रिज, हीटिंग उपकरण और विभिन्न केमिकल्स जब्त किए गए हैं. पुलिस ने मौके से दो लग्जरी गाड़ियां भी अपने कब्जे में ली हैं, जिनका उपयोग तस्करी के लिए किया जाना था. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने बेहद शातिराना तरीके से इस लैब को रिहायशी इलाके में स्थापित किया था.
इनामी अपराधी मोटाराम है मास्टरमाइंडइस पूरी साजिश का मुख्य सूत्रधार मोटाराम है, जो बालोतरा जिले का 5,000 रुपये का इनामी अपराधी है. पुलिस की दबिश से बचने के लिए उसने अपने चचेरे भाई भैराराम के घर को प्रयोगशाला में तब्दील कर दिया था. पुलिस ने भैराराम को हिरासत में ले लिया है, जबकि मोटाराम और उसके अन्य साथी फिलहाल फरार हैं. इस मामले में मोटाराम, दिनेश गिरी और एक अन्य फौजी सहित कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.
जोधपुर संभाग में और फैक्ट्रियों की आशंकापुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि बाड़मेर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने आशंका जताई है कि जोधपुर संभाग के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की गुप्त फैक्ट्रियां संचालित हो सकती हैं. आने वाले दिनों में पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े नामों का भी खुलासा कर सकती है. इस कार्रवाई के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों के ड्रग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
December 20, 2025, 08:23 IST
homerajasthan
बाड़मेर: केक के डिब्बों में सप्लाई की जाती थी एमडी ड्रैग, खेतों में तैयार होता



