World
40 year old Russian actress Polina Menshikh has died in Ukraine attack | स्टेज पर लाइव शो कर रही थी रशियन एक्ट्रेस, यूक्रेन ने मिसाइल दागकर उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो

नई दिल्लीPublished: Nov 23, 2023 05:51:29 pm
यूक्रेनी हमले में एक लाइव शो कर रही 40 वर्षीय रूसी एक्ट्रेस की मौत हो गई है। इस हमले की पुष्टि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने की है।
रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके में लाइव शो के दौरान यूक्रेनी हमले में एक रशियन एक्ट्रेस और सिंगर की मौत हो गई है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस स्टेज पर शो कर रही हैं, तभी अचानक एक बम धमाका होता है जिसमें उनकी जान चली जाती है। दरअसल, रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी डोनबास क्षेत्र में 40 वर्षीय एक्ट्रेस पोलीना मेन्शिख रूसी सैनिकों के लिए एक लाइव शो कर रही थीं, तभी यूक्रेनी सेना ने उस जगह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।