WhatsApp पर मिलती हैं गजब की सेटिंग, ऑन कर लिया तो कोई नहीं कर पाएगा ताक-झांक, लोग अनजान – WhatsApp Security Features to try in 2024 for privacy and secure your account by chat lock disappearing messages

हाइलाइट्स
आप ये कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका प्रोफाइल फोटो, अबाउट, स्टेटस कौन देखे.यूज़र्स यह कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन उनसे संपर्क कर सकता है.Two Factor Authentication आपके वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए बहुत ज़रूरी है.
WhatsApp ने लोगों की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. कंपनी इसमें आए दिन नए-नए फीचर को ऐड करती है. वॉट्सऐप के यूज़र इतने ज़्यादा हैं कि हैकर भी इसपर मौका तलाशने लगे हैं. इसी को ध्यान में रख कर वॉट्सऐप भी कई तरह का सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर प्रदान करता है. लेकिन अभी अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें नहीं मालूम है कि वॉट्सऐप कौन से ऐसे फीचर्स देता है जो कि प्राइवेसी के लिए ज़रूरी होते हैं.
आइए जानते हैं कौन से हैं वह सिक्योरिटी फीचर और एक्टिवट करके कैसे ये आपके बहुत काम आ सकता है. इसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन है, लास्ट सीन हाइड जैसे फीचर मौजूद हैं.
कौन देख सकता है आपको- आप ये कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस, प्रोफाइल फोटो, अबाउट, स्टेटस और लाइव लोकेशन कौन देख सकता है. आप यहां Read Receipt भी बंद कर सकते हैं, जिससे ब्लू टिक मार्क बंद हो जाएंगे, और यहां तक कि यह भी एडजस्ट कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स
इसके लिए आपको Settings पर जाना होगा, इसके बाद Account पर टैप करें और फिर Privacy पर जाएं.
2FA है ज़रूरी- Two Factor Authentication आपके वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए बहुत ज़रूरी है. इसे ऑन करने पर आपको वॉट्सऐप के लिए 6 डिजिट का कोड सेट करना होगा. इससे आपके बिना मर्जी के कोई भी अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा.
Disappearing Messages का इस्तेमाल- किसी भी सेंसिटिव मैसेज के लिए Disappearing Messages को ऑन करना समझदारी वाली बात है. वॉट्सऐप के इस फीचर से भेजा गया मैसेज एक तय समय पर अपने आप डिलीट हो जाता है. इसके होने से अगर आपका फोन किसी और के हाथ लग गया तब भी कोई प्राइवेट चैट को पढ़ नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!
Chat Lock- अगर आप पूरे वॉट्सऐप को नहीं बल्कि सिर्फ किसी एक चैट को लॉक करना चाहते हैं तो आप Chat Lock फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. चैट लॉक फीचर की मदद से चैट लॉक हो जाएगी और सिर्फ फिंगरप्रिंट या पावसवर्ड से ही खोला जा सकेगा.
Contact को लिमिट कर दें- यूज़र्स यह कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन उनसे संपर्क कर सकता है और अनचाहे कॉल और मैसेज को रोक सकता है. वे यह भी बदल सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है, अनजान कॉल करने वालों को साइलेंट भी किया जा सकता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi, WhatsApp Features, Whatsapp update, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 13:01 IST