तीन दिन पहले बनी सुहागन, पति संग बाइक पर चिपक कर बैठी दुल्हन, यूं लौटी वापस

Last Updated:May 21, 2025, 11:47 IST
झालावाड़ के अकलेरा में देर रात माताजी के दर्शन कर लौट रहे नवविवाहित दंपती और 13 साल के बच्चे की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई वहीं बाइक जलकर राख हो गई. दुल्हन के हाथों की…और पढ़ें
क्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई
राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे एक नवविवाहित दंपती और उनके परिवार के 13 साल के बच्चे की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में धनराज और उनकी पत्नी खुशबू, जिनकी तीन दिन पहले ही शादी हुई थी और उनके चचेरे भाई सुमित भील की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई, जिसके कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई.
हादसे का खौफनाक मंजरहादसा परवन नदी की पुलिया पर हुआ, जब धनराज, खुशबू और सुमित भील बाइक पर सवार होकर बारां जिले के सारथल क्षेत्र के बाबड़ गांव लौट रहे थे. तीनों ने मनोहरथाना क्षेत्र में होड़ा गांव के माताजी मंदिर में दर्शन किए थे. देर रात करीब 11 बजे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जो देखते ही देखते भयावह हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक मदद पहुंची, तीनों की जान जा चुकी थी. दुल्हन खुशबू के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, जिसने इस त्रासदी को और मार्मिक बना दिया.
पुलिस की कार्रवाईसूचना मिलते ही अकलेरा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अकलेरा की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304A (लापरवाही से मृत्यु) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. झालावाड़ पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
परिवार में मातम, समाज में शोकधनराज और खुशबू की शादी को महज तीन दिन हुए थे. उनके परिवार में खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया. 13 साल के सुमित की मौत ने परिवार को और गहरे सदमे में डाल दिया. बारां जिले के सारथल क्षेत्र के बाबड़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनराज और खुशबू की शादी को लेकर पूरे गांव में उत्साह था लेकिन इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया. यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
सड़क सुरक्षा पर सवालयह हादसा झालावाड़ जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाता है. इससे पहले भी अप्रैल 2024 में अकलेरा के पास NH-52 पर एक कार और ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत हुई थी, जो एक शादी से लौट रहे थे. बार-बार हो रहे ऐसे हादसों ने राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि रात में भारी वाहनों की लापरवाही और सड़कों पर अपर्याप्त रोशनी इस तरह की दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है.
पुलिस की अपील और जांचझालावाड़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रात में सड़क पर सावधानी बरतें और हेलमेट का उपयोग करें. पुलिस ने यह भी कहा कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के टोल नाकों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी सूचना देने की अपील की गई है. पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और अकलेरा थाने पर संपर्क करने की सलाह दी गई है.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
तीन दिन पहले बनी सुहागन, पति संग बाइक पर चिपक कर बैठी, यूं लौटी वापस